चित्तौड़गढ़. उप नगरीय क्षेत्र चंदेरिया में स्थित बिड़ला सीमेंट के कोइल प्लांट में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. चंदेरिया थाना क्षेत्र के बिरला सीमेंट वर्क्स में बॉयलर के फटने से 12 से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए. बता दें कि फैक्ट्री के एनसीसीडब्ल्यू यूनिट में कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान बॉयलर जाम हो गया. जिसे कुछ कर्मचारी खोलने का प्रयास करने लगे.
इसी दौरान बॉयलर के अचानक खुलने से आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से वहां मौजूद कई श्रमिक झुलस गए. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में झुलसे श्रमिकों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
पढ़ेंः शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शनिदेव को चढ़ाया 13 हजार लीटर तेल
घटना की जानकारी मिलने पर नवनियुक्त जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचे. उन्होने घायलों की कुशलक्षेम पूछी और घटना के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के उपचार की जानकारी ली. नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने चिकित्सालय पहुंच घायलों के बारे में जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया.
गंभीर रूप से घायाल 4 से 5 श्रमिकों को उदयपुर रैफर किया गया. जहां श्रमिकों की गंभीर हालत को देखते हुए अहमदाबाद के लिए रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी जिला चिकित्सालय पहुंचे.