ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में ट्रेलर ने मोपेड सवार बुजुर्ग को लिया चपेट में, हुई मौत

चित्तौड़गढ़ जिले में एक ट्रेलर ने मोपेड सवार बुजुर्ग को (Moped rider dies in trailer collision) कुचल दिया. पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Moped rider dies in Chittorgarh,  Moped rider dies in trailer collision
ट्रेलर ने मोपेड सवार बुजुर्ग को लिया चपेट में.
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोटा रोड स्थित सेमलपुरा मोड़ पर रविवार शाम एक ट्रेलर ने मोपेड सवार को कुचल दिया. हादसे में घायल बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है.

मृतक की शिनाख्त शहर के भोई खेड़ा निवासी हेमराज (65) पुत्र भग्गा भोई के रूप में हुई है. हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस शाम को सेमलपुरा मोड़ पर नाकाबंदी कर रही थी. इस बीच शहर की ओर से मोपेड सवार एक व्यक्ति सेमलपुरा मोड़ से कोटा मार्ग की ओर मुड़ा. तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः धौलपुर में बाइक नीलगाय से टकराई, तीन महीने की मासूम की मौत, मां की हालत नाजुक

मृतक की जेब से 32900 रुपए मिले. वहीं, दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हेमराज के रूप में करते हुए परिजनों को सूचना दी.हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक की जेब से मिले रुपए और सोने का एक जेवर परिजनों को सौंपा गया. परिजनों ने बताया कि हेमराज बस्सी गया था. उसने अपने किसी रिश्तेदार को उधार रुपए दे रखे थे, उधार की रकम लेकर वह वापस घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामके की जांच कर रही है.

चित्तौड़गढ़. कोटा रोड स्थित सेमलपुरा मोड़ पर रविवार शाम एक ट्रेलर ने मोपेड सवार को कुचल दिया. हादसे में घायल बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है.

मृतक की शिनाख्त शहर के भोई खेड़ा निवासी हेमराज (65) पुत्र भग्गा भोई के रूप में हुई है. हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस शाम को सेमलपुरा मोड़ पर नाकाबंदी कर रही थी. इस बीच शहर की ओर से मोपेड सवार एक व्यक्ति सेमलपुरा मोड़ से कोटा मार्ग की ओर मुड़ा. तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः धौलपुर में बाइक नीलगाय से टकराई, तीन महीने की मासूम की मौत, मां की हालत नाजुक

मृतक की जेब से 32900 रुपए मिले. वहीं, दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हेमराज के रूप में करते हुए परिजनों को सूचना दी.हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक की जेब से मिले रुपए और सोने का एक जेवर परिजनों को सौंपा गया. परिजनों ने बताया कि हेमराज बस्सी गया था. उसने अपने किसी रिश्तेदार को उधार रुपए दे रखे थे, उधार की रकम लेकर वह वापस घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामके की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.