चित्तौड़गढ़. देश-प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. वहीं भाजपा के चित्तौड़गढ़ से विजयी प्रत्याशी सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में सब उड़ गए है और भाजपा की रिकॉर्ड जीत हुई है. जोशी ने कहा कि देश की जनता ने पहले ही तय कर लिया था कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें और उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बने.
जोशी ने अपनी जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत जनता की जीत है. जनता के स्नेह और आशीर्वाद की वजह से ही उन्हें बड़ी जीत नसीब हुई है. जोशी ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला और एक बार फिर देश ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है और उन्हें भी मोदी के साथ काम करने का मौका मिलेगा.
जोशी ने प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद राजस्थान में भी सरकार बदलने को लेकर चल रही अटकलों के बीच कहा कि कांग्रेस के नेता ही यह बोल रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबती नैया है, जिसमें कोई सवार नहीं होना चाहता है. इसलिए कांग्रेस के नेता ही अब किनारा करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति कुशल नेतृत्व चाहता है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं.
जीत के बाद सांवरिया सेठ के दर्शन को पहुंचे
भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी सुबह से ही भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित कार्यकर्ताओं के साथ टीवी स्क्रीन पर नजर गड़ाए रहे और नतीजों को देखते रहे. दोपहर तक भाजपा की जीत का जश्न शुरू हो गया. एक-दूसरे को बधाइयां देने लगे. शाम को जैसे ही फाइनल परिणाम आए तो सीपी जोशी, कृपलानी सहित कार्यकर्ता जीत के जश्न में झूमने लगे. इसके बाद जोशी सांवरिया सेठ के दर्शनों के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने सांवरिया सेठ की पूजा-अर्चना की.