चित्तौड़गढ़. बिजयपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी (Minor Raped by making hostage in Chittorgarh) को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. गुरुवार को न्यायालय में पीड़िता के बयान दर्ज करवाए जाएंगे.
विजयपुर थाना प्रभारी हमेर लाल आरोपी विजयपुर निवासी देवेंद्र सिंह (25) पुत्र प्रह्लाद सिंह शक्तावत को पोक्सो कोर्ट लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी अबेपुर गाटा में शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है. घटना के दिन भी वो शराब के नशे में धुत था. नशे में ही उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और बाइक लेकर भागने के प्रयास में चित्तौड़गढ़ पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस आउट करते हुए उसे दबोच लिया. आरोपी की अगले महीने ही शादी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि उसके खिलाफ 2018 में भी एक आपराधिक मामला सामने आया था.
पेन लेने गई नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म...आरोपी डिटेन
ये था मामला : सोमवार को आरोपी ने दुकान से पेन लेने गई 11वीं कक्षा की छात्रा को रास्ते में दबोच लिया और बंधक (Minor Raped in Chittorgarh) बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी कमरे पर ताला लगा कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने घटना की सूचना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी को दबोच लिया. ग्रामीणों ने कस्बा बंद रखते थाने पर प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए पुलिस उप अधीक्षक गंगरार को ज्ञापन दिया.