ETV Bharat / state

कोरोना पर शिकंजा कसना मुश्किल, संक्रमण पर काबू पाने का फॉर्मूला जनता के हाथ: मंत्री उदयलाल आंजना - हिंदी न्यूज़

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने का फार्मूला जनता के हाथ में है. अब भी हम सतर्क नहीं हुए तो तीसरी लहर आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. साथ ही सहकारिता मंत्री ने माना कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी सामने आई, क्योंकि संक्रमण सरकार की उम्मीद से भी ज्यादा निकला.

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, conona epidemic, चित्तौड़गढ़ न्यूज़, rajasthan news
चित्तौड़गढ़ में मंत्री उदयलाल अंजना ने कोरोना महामारी को लेकर पत्रकारों से की बातचीत
author img

By

Published : May 22, 2021, 12:36 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का कहना है कि कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने का फॉर्मूला जनता के हाथ में है. जब तक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा, इस पर शिकंजा कसना मुश्किल है. इसके बाद भी हम सतर्क नहीं हुए तो तीसरी लहर आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

सहकारिता मंत्री निंबाहेड़ा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इंजेक्शन की कमी आई तो हमने केंद्र सरकार तक अपनी आवाज उठाई. उसी का नतीजा रहा कि केंद्र सरकार का भी हमें भरपूर सहयोग मिला और इंजेक्शन की कमी भी दूर हो गई.

पढ़ें: पायलट गुट के बाद अब BJP विधायक के निशाने पर CM गहलोत, कहा- हम भी राजस्थान में, भेदभाव क्यों

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे समस्या आ रही है, वैसे वैसे उसके अनुरूप प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, संक्रमण की रोकथाम जनता के सहयोग के बिना मुश्किल है. संक्रमण में गिरावट के सवाल पर निंबाहेड़ा विधायक ने इसे लॉकडाउन का नतीजा बताते हुए कहा कि मार्केट बंद रहा और लोगों की भीड़ बढ़ नहीं रही. इसी कारण संक्रमण कम होता गया. वहीं, टेस्टिंग में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई.

चित्तौड़गढ़ में मंत्री उदयलाल अंजना ने कोरोना महामारी को लेकर पत्रकारों से की बातचीत

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की ओर से संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. इससे निपटने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सहकारिता मंत्री ने माना कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी सामने आई, क्योंकि संक्रमण सरकार की उम्मीद से भी ज्यादा निकला. उसके आधार पर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी

मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में हिंदुस्तान जिंक की ओर से एक बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है, वहीं निंबाहेड़ा में 2 प्लांट स्थापित करने की तैयारी चल रही है. इसी तरह प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में भी ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में जिला कलेक्टर से बातचीत की गई है और वहां पर भी प्लांट लगाने की तैयारी है. सहकारिता मंत्री ने इस जानलेवा संक्रमण की रोकथाम के लिए जनता से सहयोग मांगते हुए कहा कि जन सहयोग के बिना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकता.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का कहना है कि कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने का फॉर्मूला जनता के हाथ में है. जब तक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा, इस पर शिकंजा कसना मुश्किल है. इसके बाद भी हम सतर्क नहीं हुए तो तीसरी लहर आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

सहकारिता मंत्री निंबाहेड़ा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इंजेक्शन की कमी आई तो हमने केंद्र सरकार तक अपनी आवाज उठाई. उसी का नतीजा रहा कि केंद्र सरकार का भी हमें भरपूर सहयोग मिला और इंजेक्शन की कमी भी दूर हो गई.

पढ़ें: पायलट गुट के बाद अब BJP विधायक के निशाने पर CM गहलोत, कहा- हम भी राजस्थान में, भेदभाव क्यों

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे समस्या आ रही है, वैसे वैसे उसके अनुरूप प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, संक्रमण की रोकथाम जनता के सहयोग के बिना मुश्किल है. संक्रमण में गिरावट के सवाल पर निंबाहेड़ा विधायक ने इसे लॉकडाउन का नतीजा बताते हुए कहा कि मार्केट बंद रहा और लोगों की भीड़ बढ़ नहीं रही. इसी कारण संक्रमण कम होता गया. वहीं, टेस्टिंग में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई.

चित्तौड़गढ़ में मंत्री उदयलाल अंजना ने कोरोना महामारी को लेकर पत्रकारों से की बातचीत

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की ओर से संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. इससे निपटने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सहकारिता मंत्री ने माना कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी सामने आई, क्योंकि संक्रमण सरकार की उम्मीद से भी ज्यादा निकला. उसके आधार पर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी

मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में हिंदुस्तान जिंक की ओर से एक बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है, वहीं निंबाहेड़ा में 2 प्लांट स्थापित करने की तैयारी चल रही है. इसी तरह प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में भी ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में जिला कलेक्टर से बातचीत की गई है और वहां पर भी प्लांट लगाने की तैयारी है. सहकारिता मंत्री ने इस जानलेवा संक्रमण की रोकथाम के लिए जनता से सहयोग मांगते हुए कहा कि जन सहयोग के बिना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.