चित्तौड़गढ़. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके कारण इस मार्ग पर रेलवे की ओर से मेगा ब्लॉक लेने से कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. 18 और 19 मास्को जोधपुर-इंदौर विशेष ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है. वहीं और भी कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
मंडल प्रवक्ता के अनुसार जोधपुर इंदौर स्पेशल 18 और 19 मार्च और इंदौर जोधपुर स्पेशल 19 और 20 मार्च को निरस्त रहेगी. इसी प्रकार मदार जंक्शन आदर्श नगर बाईपास लाइन होकर जाएगी. वहीं यशवंतपुर जयपुर स्पेशल 18 मार्च को और जयपुर यशवंतपुर स्पेशल 20 मार्च को और उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 20 मार्च और न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 मार्च को डायवर्ट रहेगा.
यह भी पढ़ें: HC ने रिश्वत मामले में निलंबित तत्कालीन बारां कलेक्टर इन्द्रसिंह राव की जमानत याचिका की खारिज
रेलवे सूत्रों के अनुसार भोपाल जयपुर स्पेशल 19 मार्च और उदयपुर, जयपुर स्पेशल जयपुर, उदयपुर 19 मार्च और दिल्ली सराय रोहिल्ला उदयपुर और उदयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला 18 और 19 मार्च को डाइवर्ट रहेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार बांद्रा अजमेर स्पेशल 19 मार्च को आदर्श नगर स्टेशन पर 50 मिनट रेगुलेट होगी. बता दें कि इनदिनों अजमेर रेलवे मंडल क्षेत्र में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इस काम को देखते हुए मार्ग में कई स्थानों पर रेलवे की ओर से मेगा ब्लॉक लिए गए हैं.