ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः मेडिकल कॉलेज को शुरू करने के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की टीम ने किया निरीक्षण - चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज पर संशय

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने को लेकर संशय बना हुआ है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से आई सिविल विंग की टीम ने सोमवार को महिला और बाल चिकित्सालय में प्रथम बैच शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया. वहीं, इस टीम ने अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर संशय जताया है.

rajasthan news, चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज भवन की जांच, चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज पर संशय, चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का निरीक्षण,  Chittorgarh news
मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की टीम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने को लेकर संशय खड़ा है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से आई सिविल विंग की टीम ने सोमवार को महिला और बाल चिकित्सालय में प्रथम बैंच शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया. इसमें इस टीम ने अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर संशय जताया है.

मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की टीम ने किया निरीक्षण

टीम का मानना है कि इस भवन में मरम्मत पर काफी खर्चा होना है और समय भी लगेगा, जो नए सत्र के समय तक पूरा नहीं हो पाएगा. इतने में तो नया भवन काफी हद तक तैयार हो जाएगा. वहीं टीम ने यह भी कहा कि इस मामले में वे अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिस पर अंतिम निर्णय उच्च अधिकारी और मंत्रालय लेगा.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है. जिला मुख्यालय पर महिला और बाल चिकित्सालय का पुराना भवन काफी समय से खाली पड़ा हुआ है. पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज का प्रथम बैंच शुरू करने के लिए सरकार से आग्रह करते हुए पत्र लिखा है. वहीं जिला प्रशासन से भी स्थानीय स्तर पर तैयारियों को शुरू करने को कहा है.

पढ़ेंः जयपुर में शहीद आदरांजलि समारोह के मौके पर 50 वीरांगनाओं और 700 प्रतिभाओं का किया सम्मान

साथ ही आगामी सत्र में मेडिकल कॉलेज का सेशन शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गई थी. इस भवन में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने को लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से सिविल विंग की टीम को भेजा गया. यह टीम सोमवार अपराह्न महिला और बाल चिकित्सालय पहुंची. वहीं टीम में उप महाप्रबंधक आरएसआरडीसी वीके जैन, अधीक्षण अभियंता रमेश माथुर, रितु सिंह परिहार आर्किटेक्ट कंसलटेंट आदि की चार सदस्यी टीम आई थी.

बता दें कि टीम ने महिला और बाल चिकित्सालय भवन का अवलोकन किया और इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर संशय जताया है. इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ योगी आदि मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने को लेकर संशय खड़ा है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से आई सिविल विंग की टीम ने सोमवार को महिला और बाल चिकित्सालय में प्रथम बैंच शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया. इसमें इस टीम ने अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर संशय जताया है.

मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की टीम ने किया निरीक्षण

टीम का मानना है कि इस भवन में मरम्मत पर काफी खर्चा होना है और समय भी लगेगा, जो नए सत्र के समय तक पूरा नहीं हो पाएगा. इतने में तो नया भवन काफी हद तक तैयार हो जाएगा. वहीं टीम ने यह भी कहा कि इस मामले में वे अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिस पर अंतिम निर्णय उच्च अधिकारी और मंत्रालय लेगा.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है. जिला मुख्यालय पर महिला और बाल चिकित्सालय का पुराना भवन काफी समय से खाली पड़ा हुआ है. पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज का प्रथम बैंच शुरू करने के लिए सरकार से आग्रह करते हुए पत्र लिखा है. वहीं जिला प्रशासन से भी स्थानीय स्तर पर तैयारियों को शुरू करने को कहा है.

पढ़ेंः जयपुर में शहीद आदरांजलि समारोह के मौके पर 50 वीरांगनाओं और 700 प्रतिभाओं का किया सम्मान

साथ ही आगामी सत्र में मेडिकल कॉलेज का सेशन शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गई थी. इस भवन में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने को लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से सिविल विंग की टीम को भेजा गया. यह टीम सोमवार अपराह्न महिला और बाल चिकित्सालय पहुंची. वहीं टीम में उप महाप्रबंधक आरएसआरडीसी वीके जैन, अधीक्षण अभियंता रमेश माथुर, रितु सिंह परिहार आर्किटेक्ट कंसलटेंट आदि की चार सदस्यी टीम आई थी.

बता दें कि टीम ने महिला और बाल चिकित्सालय भवन का अवलोकन किया और इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर संशय जताया है. इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ योगी आदि मौजूद रहे.

Intro:चित्तौडग़ढ़। चित्तौडगढ़़ जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने को लेकर संशय खड़ा है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से आई सिविल विंग की टीम ने सोमवार को महिला एवं बाल चिकित्सालय में प्रथम बैंच शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया। इसमें इस टीम ने अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर संशय जताया है। टीम का मानना है कि इस भवन में मरम्मत पर काफी खर्चा होना है तथाा समय भी लगेगा, जो नए सत्र के समय तक पूरा नहीं हो पाएगा। इतने में तो नया भवन काफी हद तक तैयार हो जाएगा। वहीं टीम ने यह भी कहा कि इस मामले में वे अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिस पर अंतिम निर्णय उच्च अधिकारी व मंत्रालय लेगा।
Body:जानकारी के अनुसार चित्तौडग़ढ़ में इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है। जिला मुख्यालय पर महिला एवं बाल चिकित्सालय का पुराना भवन काफी समय से खाली पड़ा हुआ है। पूर्व विधायक एवं एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज का प्रथम बैंच शुरू करने के लिए सरकार से आग्रह करते हुए पत्र लिखा। वहीं जिला प्रशासन से भी स्थानीय स्तर पर तैयारियों को शुरू करने को कहा। इस पर जिला प्रशासन ने पुराने महिला एवं बाल चिकित्सालय भवन मेें साफ  सफाई करवाई थी। इसके साथ ही आगामी सत्र में मेडिकल कॉलेज का सेशन शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गई थी। इस भवन में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने को लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा सिविल विंग की टीम को भेजा गया। यह टीम सोमवार अपराह्न महिला एवं बाल चिकित्सालय पहुंची। टीम में उप महाप्रबंधक आरएसआरडीसी वीके जैन, अधीक्षण अभियंता रमेश माथुर, रितु सिंह परिहार आर्किटेक्ट कंसलटेंट आदि की चार सदस्यी टीम चार सदस्यी टीम आई थी। बाद में महिला एवं बाल चिकित्सालय भवन का अवलोकन कराया। इस टीम ने इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर संशय जताया है। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ योगी आदि मौजूद थे।Conclusion:बाइट - वीके जैन, उप महाप्रबंधक आरएसआरडीसी
     - सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक चित्तौडग़ढ़ 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.