चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने को लेकर संशय खड़ा है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से आई सिविल विंग की टीम ने सोमवार को महिला और बाल चिकित्सालय में प्रथम बैंच शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया. इसमें इस टीम ने अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर संशय जताया है.
टीम का मानना है कि इस भवन में मरम्मत पर काफी खर्चा होना है और समय भी लगेगा, जो नए सत्र के समय तक पूरा नहीं हो पाएगा. इतने में तो नया भवन काफी हद तक तैयार हो जाएगा. वहीं टीम ने यह भी कहा कि इस मामले में वे अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिस पर अंतिम निर्णय उच्च अधिकारी और मंत्रालय लेगा.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में इसी वर्ष मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है. जिला मुख्यालय पर महिला और बाल चिकित्सालय का पुराना भवन काफी समय से खाली पड़ा हुआ है. पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज का प्रथम बैंच शुरू करने के लिए सरकार से आग्रह करते हुए पत्र लिखा है. वहीं जिला प्रशासन से भी स्थानीय स्तर पर तैयारियों को शुरू करने को कहा है.
पढ़ेंः जयपुर में शहीद आदरांजलि समारोह के मौके पर 50 वीरांगनाओं और 700 प्रतिभाओं का किया सम्मान
साथ ही आगामी सत्र में मेडिकल कॉलेज का सेशन शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गई थी. इस भवन में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने को लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से सिविल विंग की टीम को भेजा गया. यह टीम सोमवार अपराह्न महिला और बाल चिकित्सालय पहुंची. वहीं टीम में उप महाप्रबंधक आरएसआरडीसी वीके जैन, अधीक्षण अभियंता रमेश माथुर, रितु सिंह परिहार आर्किटेक्ट कंसलटेंट आदि की चार सदस्यी टीम आई थी.
बता दें कि टीम ने महिला और बाल चिकित्सालय भवन का अवलोकन किया और इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर संशय जताया है. इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ योगी आदि मौजूद रहे.