चित्तौड़गढ़. शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में सदर थाना अंतर्गत डाइट रोड पर रविवार शाम युवक पर तलवार से (Man Attacked with Sword) हमले की घटना सामने आई है. पुरानी रंजिश के चलते हमला होने की आशंका जताई गई है. घायल युवक आदतन अपराधी बताया जा रहा है. युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सब इंस्पेक्टर गोवर्धन सिंह के अनुसार करणी विहार में रहने वाले प्रकाश (40) पुत्र भेरूलाल कीर रविवार शाम को (Man Attacked in Chittorgarh) अपने खेत में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. इस दौरान अचानक 15 से 20 लोग वहां आ धमके और प्रकाश पर लाठियों और तलवार से हमला कर दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से उसके दोस्त भी घबरा गए और कई मौके से भाग निकले. हमलावर प्रकाश को टार्गेट कर वहां पहुंचे थे.
पढ़ें. जालोर में सनकी युवक ने नाबालिग पर तलवार से किए कई वार, काटा गला...लड़की ने तोड़ा दम
पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला : घटना में प्रकाश के सिर और हाथ पर चोटें आई हैं. हमलावर घटना के बाद गाड़ियों से फरार हो (Man Attacked with Sword Over old Dispute) गए. घायल प्रकाश के पिता भेरुलाल की ओर से दी गई रिपोर्ट में लाल जी का खेड़ा गांव के प्रभु सिंह पर हमले में शामिल होने की आशंका जताई है. उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते उसके पुत्र प्रकाश पर जानलेवा हमला होने की बात कही है. प्रकाश को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टांक हॉस्पिटल पहुंचे. युवक के पिता की रिपोर्ट पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.