चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. यहां तीन मंजिला सरकारी भवन की दो मंजिलों की सीढ़ियां भरभरा कर नीचे गिर गई. गनीमत ये रहा कि नीचे कोई नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जहां ये सीढ़ियां गिरी है वहां रहने वाले परिवार के ऊपर जाने और नीचे उतरने का रास्ता नहीं है.
पढ़ेंः चितौड़गढ़: रसद विभाग में लीकेज को रोक रही यह योजना...लोगों को मिल रही आवश्यक जानकारी
दरअसल, पुलिस लाइन में करीब 8 से 10 साल पहले बने ऑफिसर क्वार्टर की जी-ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ी गिर गई. बताया जा रहा है दूसरे मंजिल की सीढ़ियों का मलबा गिरा, जो पहली मंजिल की सीढ़ियों में अटक गया. बाद में तेज आवाज के साथ सारा मलबा नीचे जा गिरा. तेज आवाज के कारण जी-ब्लॉक के अलावा आस-पास में रहने वाले लोग भी सकते में आ गए.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने किया मंडफिया थाने का वार्षिक निरीक्षण
गनीमत यह रही कि कोरोना संक्रमण के चलते अवकाश होने से यहां किसी की भी आवाजाही नहीं थी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वर्तमान में विद्यालयों की अवकाश होने के कारण इन सीढ़ियों के नीचे कई बच्चे खेलते रहते हैं. साथ ही क्वार्टर में रहने वाले लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है.