कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र के सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित विशाल महाचंडी 108 बगलामुखी यज्ञ शनिवार को संपन्न हुआ. ये यज्ञ महंत कुशाल भारती महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ.
महंत कुशाल भारती बताया कि 5 माह से चल रहे यज्ञ के समापन अवसर पर विशाल बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब क्षेत्रों से सैकड़ों संतों ने भाग लिया. इसके साथ ही निरंजनी अखाड़े की पूरी पंचायत, जूना अखाड़ा, साधु अखाड़ा, पंच दशनाम आखाड़ा सहित भीलवाड़ा मंडल, उदयपुर मंडल, मारवाड़ मंडल सम्मिलित हुए.
कुशाल भारती महाराज ने बताया कि यह कपासन में आयोजित मीनी कुंभ के समान संतों का समागम है. इस दौरान हजारेश्वर महादेव मंदिर चित्तौड़गढ़ के महंत चंद्र भारती महाराज का विशेष योगदान रहा. आयोजन के अन्तर्गत सात दिवसीय भागवत कथा का भी आयोजन हुआ. इसी प्रकार सांय सोमेश्वर महादेव मंदिर में बने विशाल पंडाल में नियमित भजन संध्या होता रहा है. पूर्णाहुति के अवसर पर आए सभी संतों का निरंजनी अखाड़ा की ओर से भव्य स्वागत सत्कार किया गया.