चित्तौड़गढ़. जिले में किन्नर से मोहब्बत कर बैठे एक युवक ने शादी करने की जिद पकड़ ली. किन्नर के शादी से इंकार करने पर युवक ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद किन्नर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
उदयपुर जिले में भिंडर निवासी किन्नर सोनिया की फेसबुक के जरिए चित्तौड़गढ़ में रहने वाले युवक से दोस्ती हुई. यह दोस्ती बाद में चाहत में बदल गई. दो साल तक इन दोनों के बीच संपर्क रहा. पिछले चार-पांच माह से किन्नर सोनिया ने लक्ष्मण मीणा से बातचीत करना बंद कर दिया. युवक लक्ष्मण मीणा ने किन्नर सोनिया से शादी करने की बात कही. जबकि युवक पहले से ही विवाहित है. जब किन्नर सोनिया ने युवक से बातचीत करना बंद किया तो लक्ष्मण ने उसके वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए. फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद किन्नर ने उससे बातचीत की.
यह भी पढ़ें. #JeeneDo: मजदूरी के लिए बंगाल से लाया जोधपुर, दुष्कर्म कर अनैतिक काम में डाला...मामला दर्ज
बातचीत करने के बाद मामला निपटाने के लिए किन्नर सोनिया गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां मोहर मंगरी स्थित एक मकान में मौजूद लक्ष्मण मीणा ने बातचीत के दौरान उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी. जिसके बाद में उस पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गया.
घायल अवस्था में किन्नर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल किन्नर के बयान दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं हमला करने वाले युवक लक्ष्मण की तलाश की जा रही है.