कपासन (चित्तौड़गढ़). पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में स्थानीय पंचायत समिति क्षेत्र की 23 ग्राम पचायतों में मतदान जारी है. कपासन में 23 सरपंचों को चुनने के लिए 70 हजार 70 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं.
क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 233 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 35 हजार 145 पुरूष, 34 हजार 920 महिला और एक ट्रास्जेन्डर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए ग्राम पंचायत मुंगाना में 4, दोवनी में 4, बामनिया में 3, निम्बाहेड़ा में 4, हिंगारिया में 4, लांगच में 3, बनाकिया में 3, सिहपुर में 5, धमाना में 4, छापरी में 4, उमण्ड में 3, हथियाना में 4, पाण्डोली स्टेशन में 4 बालारडा में 4, दामाखेड़ा में 3, रोलिया में 3, चाकुडा में 3, करजाली में 4, उचनारखुर्द 3, सुरपुर में 4, तुर्कियाखुर्द में 3 रूपाखेड़ी में 3, करूकड़ा में 3 कुल मिलाकर 81 बुथों पर मतदान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: दूसरे चरण में चित्तौड़गढ़ की 105 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान
पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी में सबसे अधिक 26 सरपंच पद के प्रत्याशियों सहित भट्टो का बामनिया के 2 मुंगाना 9, बालारडा के 17, दामाखेड़ा के 17, रोलिया के 11, उमंड के 5, करजाली के 6, उचनारखुर्द के 12, हथियाना के 14, सुरपुर के 9, पाण्डोली स्टेशन के 5, चाकुडा के 15, धमाना के 10, दोवनी के 15, बनाकिया कला के 7, छापरी के 5, सिहपुर के 18, गौराजी का निम्बाहेड़ा के 13, लांगच के 6 सरपंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी सुर्खियों में है, जहां सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. रूपाखेड़ी में एक पिता-पुत्र भी सरपंच पद की दौड़ में शामिल हैं.