चित्तौड़गढ़. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपनी बहन की ओर से मांगे गए मन्नत को पूरा करने के लिए भाईदूज के अवसर पर जिले के रावतभाटा क्षेत्र में स्थित प्राचीन बावलिया और चारभुजा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस बीच सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और अन्य समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष करीब 2 बजे कोटा मार्ग पर जावरा कला गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वे प्राचीनतम बावलिया मंदिर पहुंचे. जहां रावतभाटा उपखंड के शहरी और ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बावलिया मंदिर परिसर में बिरला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः कपासन में खरा पर्व पर बैलों की जगह गायों को भड़काने की अनूठी परम्परा
इसके बाद बहन की ओर से मांगे गए मन्नत को पूरा करने के लिए बिरला चारभुजा झगड़ बावड़ी ग्राम पंचायत में चारभुजा नाथ के दर्शन के लिए चले गए. जहां से वह एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए.