ETV Bharat / state

कपासन में कोरोना को लेकर किन्नर 'नीलो' ने किया विशेष यज्ञ - किन्नर ने किया विशेष यज्ञ

कपासन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किन्नर नीलो ने विशेष यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की भी अपील की.

Kapasan news, Kinnar performed a special yagna
कपासन में कोरोना को लेकर किन्नर 'नीलो' ने किया विशेष यज्ञ
author img

By

Published : May 19, 2021, 6:07 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). पहले कोरोना संक्रमण और उसके बाद ब्लैक फंगस के खतरे के बीच चक्रवाती तूफान का नया संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न स्थानों पर देवी देवताओं को मनाने का दौर भी जारी है. संक्रमण के रोगों में हालांकि कुछ कमी आई है, लेकिन ब्लैक फंगस के रोगी सामने आने के बाद खतरा भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

कपासन में कोरोना को लेकर किन्नर 'नीलो' ने किया विशेष यज्ञ

ऐसे हालात में संक्रमण की रोकथाम के लिए विश्व कल्याण की कामना के किन्नर नीलो ने पंडित पुरण उपाध्याय के सहयोग से विशेष यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान किन्नर नीलू ने लोगों से गाइडलाइन की पालना करने, मास्क लगाने और घरों में रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- नागौर: CHC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोविड मरीजों को खींवसर कॉलेज में किया गया शिफ्ट

इस दौरान भेरू लाल बारेगामा भेरूलाल आचार्य राहुल सिंह राजपूत आशीष चंडालिया वैभव आचार्य सूर्य प्रकाश जमुना शंकर आदि मौजूद रहे. विधि विधान के साथ हवन में आहुतियां देकर विश्व कल्याण एवं संक्रमण रोकथाम की कामना की गई.

कपासन (चित्तौड़गढ़). पहले कोरोना संक्रमण और उसके बाद ब्लैक फंगस के खतरे के बीच चक्रवाती तूफान का नया संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न स्थानों पर देवी देवताओं को मनाने का दौर भी जारी है. संक्रमण के रोगों में हालांकि कुछ कमी आई है, लेकिन ब्लैक फंगस के रोगी सामने आने के बाद खतरा भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

कपासन में कोरोना को लेकर किन्नर 'नीलो' ने किया विशेष यज्ञ

ऐसे हालात में संक्रमण की रोकथाम के लिए विश्व कल्याण की कामना के किन्नर नीलो ने पंडित पुरण उपाध्याय के सहयोग से विशेष यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान किन्नर नीलू ने लोगों से गाइडलाइन की पालना करने, मास्क लगाने और घरों में रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- नागौर: CHC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोविड मरीजों को खींवसर कॉलेज में किया गया शिफ्ट

इस दौरान भेरू लाल बारेगामा भेरूलाल आचार्य राहुल सिंह राजपूत आशीष चंडालिया वैभव आचार्य सूर्य प्रकाश जमुना शंकर आदि मौजूद रहे. विधि विधान के साथ हवन में आहुतियां देकर विश्व कल्याण एवं संक्रमण रोकथाम की कामना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.