ETV Bharat / state

Kashmiri Student Suicide case: आफरीन के सुसाइड के दौरान संदिग्ध छात्र था ऑनलाइन...पुलिस कर रही तलाश - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार की कश्मीरी छात्र के सुसाइड मामले (Kashmiri Student Suicide case) में नया खुलासा हुआ है. प्रकऱण में एक छात्र की भूमिका संदिग्ध नजर आई है. छात्रा के सुसाइड करने के दौरान संदिग्ध छात्र उसके साथ ऑनलाइन था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 8:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार की छात्रा आफरीन फिरदौस आत्महत्या प्रकरण (Kashmiri Student Suicide case) में कश्मीर के एक छात्र की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. जिस समय आफरीन फंदे पर लटक रही थी उस समय वह उसके साथ फोन पर ऑनलाइन था और उसने आफरीन को ऐसा करते देख (a student was online during Afreen suicide) अन्य छात्रों को मैसेज कर उसे बचाने की गुहार लगाई थी.

बेटी की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन (Suicide in Mewar University Chittorgarh) को भी जिम्मेदार ठहराते हुए न्याय की मांग की है. आफरीन के चाचा मोहम्मद इरशाद लोन परिजनों के साथ कल रात चित्तौड़गढ़ पहुंचे और फिर आज सुबह मोर्चरी भी गए. गंगरार पुलिस थाने से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नगजी राम की तहरीर पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजन शव लेकर कश्मीर रवाना हो गए. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

सुसाइड के दौरान संदिग्ध छात्र था ऑनलाइन

पढ़ें. मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा ने किया सुसाइड, कारणों का खुलासा नहीं

लंबे समय से कर रहा था परेशान
मृतका के चाचा मोहम्मद इरशाद ने बताया कि कश्मीर के ही त्राल इलाके का रहने वाला मंताह नाम का छात्र उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था. इस बारे में वह परिजनों को भी बताती थी. छात्र ने 6 महीने पहले अपनी करतूतों के लिए माफी मांगी थी. इसे देखते हुए आफरीन ने उसे विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने ही माफ भी कर दिया था लेकिन कुछ समय बाद ही उसने फिर से ब्लैक मेल करना शुरु कर दिया. इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी पता था लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजतन उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. आरोपी बी-फार्मा का छात्र है.

पढ़ें- PNB Manager Suicide : MBA पास सुरभि ने छठवीं पास शाहिद से लव मैरिज की थी, पति की नफरत ने तोड़ दिया

भाई की भी डूबने से हो गई थी मौत
परिजनों के अनुसार आफरीन अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. उसका एक भाई था जिसकी 7 साल पहले से नदी में डूबने से मौत हो गई थी. बेटे के बाद अब बेटी की मौत के सदमें से परिजनों का बुरा हाल है.

कमरा सील, सीडीआर का इंतजार
गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि आफरीन ने जिस कमरे में आत्महत्या की थी उसे सील कर दिया गया है. उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट मंगवाई गई है. उसके आधार पर आगे मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल रूम मेट के साथ फ्रेंड सर्कल में पूछताछ की जा रही है. वहीं छात्रा की मौत के मामले में जिस छात्र की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है उसकी भी तलाश की जा रही है. ब्रिट द्वितीय वर्ष की छात्रा आफरीन ने शनिवार सुबह करीब 4:45 बजे अपने हॉस्टल रूम में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी.

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार की छात्रा आफरीन फिरदौस आत्महत्या प्रकरण (Kashmiri Student Suicide case) में कश्मीर के एक छात्र की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. जिस समय आफरीन फंदे पर लटक रही थी उस समय वह उसके साथ फोन पर ऑनलाइन था और उसने आफरीन को ऐसा करते देख (a student was online during Afreen suicide) अन्य छात्रों को मैसेज कर उसे बचाने की गुहार लगाई थी.

बेटी की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन (Suicide in Mewar University Chittorgarh) को भी जिम्मेदार ठहराते हुए न्याय की मांग की है. आफरीन के चाचा मोहम्मद इरशाद लोन परिजनों के साथ कल रात चित्तौड़गढ़ पहुंचे और फिर आज सुबह मोर्चरी भी गए. गंगरार पुलिस थाने से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नगजी राम की तहरीर पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजन शव लेकर कश्मीर रवाना हो गए. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

सुसाइड के दौरान संदिग्ध छात्र था ऑनलाइन

पढ़ें. मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा ने किया सुसाइड, कारणों का खुलासा नहीं

लंबे समय से कर रहा था परेशान
मृतका के चाचा मोहम्मद इरशाद ने बताया कि कश्मीर के ही त्राल इलाके का रहने वाला मंताह नाम का छात्र उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था. इस बारे में वह परिजनों को भी बताती थी. छात्र ने 6 महीने पहले अपनी करतूतों के लिए माफी मांगी थी. इसे देखते हुए आफरीन ने उसे विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने ही माफ भी कर दिया था लेकिन कुछ समय बाद ही उसने फिर से ब्लैक मेल करना शुरु कर दिया. इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी पता था लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजतन उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. आरोपी बी-फार्मा का छात्र है.

पढ़ें- PNB Manager Suicide : MBA पास सुरभि ने छठवीं पास शाहिद से लव मैरिज की थी, पति की नफरत ने तोड़ दिया

भाई की भी डूबने से हो गई थी मौत
परिजनों के अनुसार आफरीन अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. उसका एक भाई था जिसकी 7 साल पहले से नदी में डूबने से मौत हो गई थी. बेटे के बाद अब बेटी की मौत के सदमें से परिजनों का बुरा हाल है.

कमरा सील, सीडीआर का इंतजार
गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि आफरीन ने जिस कमरे में आत्महत्या की थी उसे सील कर दिया गया है. उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट मंगवाई गई है. उसके आधार पर आगे मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल रूम मेट के साथ फ्रेंड सर्कल में पूछताछ की जा रही है. वहीं छात्रा की मौत के मामले में जिस छात्र की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है उसकी भी तलाश की जा रही है. ब्रिट द्वितीय वर्ष की छात्रा आफरीन ने शनिवार सुबह करीब 4:45 बजे अपने हॉस्टल रूम में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.