ETV Bharat / state

जन अनुशासन पखवाड़ा: चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने शहर का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ताराचंद मीणा ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार को चित्तौड़गढ़ शहर के सुभाष चौक और गोल प्याऊ सहित विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

chittorgarh news,  rajasthan news
जन अनुशासन पखवाड़ा
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 1:04 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार को चित्तौड़गढ़ शहर के सुभाष चौक और गोल प्याऊ सहित विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक और थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

जिला कलेक्टर ने जन अनुशासन पखवाड़ा की सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हमें मिलकर कोरोना को हराना होगा. जिसके लिए आमजन का सहयोग बेहद आवश्यक है. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अनावश्यक कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं दिखे. निरीक्षण के दौरान जन अनुशासन पखवाड़े की व्यवस्थाएं माकूल पाई गई. जिला कलेक्टर ने आमजन से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

राजस्थान कोरोना अपडेट

मंगलवार को राजस्थान में कोरोना के कुल 16089 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में 121 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. ये आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 546964 हो चुकी है.

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार को चित्तौड़गढ़ शहर के सुभाष चौक और गोल प्याऊ सहित विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक और थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

जिला कलेक्टर ने जन अनुशासन पखवाड़ा की सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हमें मिलकर कोरोना को हराना होगा. जिसके लिए आमजन का सहयोग बेहद आवश्यक है. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अनावश्यक कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं दिखे. निरीक्षण के दौरान जन अनुशासन पखवाड़े की व्यवस्थाएं माकूल पाई गई. जिला कलेक्टर ने आमजन से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

राजस्थान कोरोना अपडेट

मंगलवार को राजस्थान में कोरोना के कुल 16089 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में 121 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. ये आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 546964 हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.