ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः जयपुर पुलिस मुख्यालय ने गंगरार डिप्टी कमल प्रसाद और पूर्व एसएचओ शिवराज गुर्जर निलंबित

चित्तौड़गढ़ थाना जिले के गंगरार पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़ और गंगरार थाने के पूर्व सीआई शिवराज गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. इस निलंबन को बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी के गंगरार थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठने को लेकर जोड़कर देखा जा रहा है.

जयपुर पुलिस मुख्यालय, Jaipur Police Headquarters
गंगरार थाने के पूर्व सीआई निलंबित
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 12:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. पुलिस मुख्यालय जयपुर ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़ थाना जिले के गंगरार पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़ और गंगरार थाने के पूर्व सीआई शिवराज गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन का आदेश हाल ही में गंगरार में एक जमीन पर कब्जे की कार्रवाई को लेकर बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी के गंगरार थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठने को लेकर जोड़कर देखा जा रहा है.

पढ़ेंः विधानसभा सत्र के बाद सतीश पूनिया करेंगे जिलों के दौरे, सरकार के खिलाफ छेड़ा जाएगा बड़ा अभियान

जानकारी में सामने आया कि पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने यह आदेश जारी किया है. इसमें गंगरार पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़ को निलंबित किया है. पुलिस महानिदेशक ने आदेश में लिखा है कि गंगरार पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़ के विरुद्ध एक विभागीय जांच प्रस्तावित है. राजस्थान सिविल सेवा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कमल कुमार जांगिड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय महानिदेशक पुलिस जयपुर रहेगा.

इसी प्रकार एक आदेश पूर्व थानाधिकारी शिवराज गुर्जर को लेकर भी दिया है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश दिया है इसमें बताया कि पुलिस निरीक्षक शिवराज गुर्जर तत्कालीन थानाधिकारी गंगरार हाल रिजर्व पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है. राजस्थान सिविल सेवा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिवराज गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन की अवधि में शिवराज गुर्जर का मुख्यालय कार्यालय महानिदेशक जयपुर रहेगा.

पढ़ेंः गहलोत के गढ़ में आ रहे हैं सचिन पायलट, निकाले जा रहे कई राजनीतिक मायने

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने गए बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने पास में चल रहे कॉटन मिल के निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और करीब 4 घंटे तक पुलिस थाने में थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठे रहे. इस मामले में विधायक के दबाव के चलते निर्माण करवा रहे लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हुआ और दो लोगों को थाने में भी बिठाया गया, जिनमें एक रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे. माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर डिप्टी और पूर्व सीआई को निलंबित किया गया है.

चित्तौड़गढ़. पुलिस मुख्यालय जयपुर ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़ थाना जिले के गंगरार पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़ और गंगरार थाने के पूर्व सीआई शिवराज गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन का आदेश हाल ही में गंगरार में एक जमीन पर कब्जे की कार्रवाई को लेकर बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी के गंगरार थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठने को लेकर जोड़कर देखा जा रहा है.

पढ़ेंः विधानसभा सत्र के बाद सतीश पूनिया करेंगे जिलों के दौरे, सरकार के खिलाफ छेड़ा जाएगा बड़ा अभियान

जानकारी में सामने आया कि पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने यह आदेश जारी किया है. इसमें गंगरार पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़ को निलंबित किया है. पुलिस महानिदेशक ने आदेश में लिखा है कि गंगरार पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़ के विरुद्ध एक विभागीय जांच प्रस्तावित है. राजस्थान सिविल सेवा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कमल कुमार जांगिड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय महानिदेशक पुलिस जयपुर रहेगा.

इसी प्रकार एक आदेश पूर्व थानाधिकारी शिवराज गुर्जर को लेकर भी दिया है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश दिया है इसमें बताया कि पुलिस निरीक्षक शिवराज गुर्जर तत्कालीन थानाधिकारी गंगरार हाल रिजर्व पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है. राजस्थान सिविल सेवा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिवराज गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन की अवधि में शिवराज गुर्जर का मुख्यालय कार्यालय महानिदेशक जयपुर रहेगा.

पढ़ेंः गहलोत के गढ़ में आ रहे हैं सचिन पायलट, निकाले जा रहे कई राजनीतिक मायने

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने गए बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने पास में चल रहे कॉटन मिल के निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और करीब 4 घंटे तक पुलिस थाने में थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठे रहे. इस मामले में विधायक के दबाव के चलते निर्माण करवा रहे लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हुआ और दो लोगों को थाने में भी बिठाया गया, जिनमें एक रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे. माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर डिप्टी और पूर्व सीआई को निलंबित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.