चित्तौड़गढ़. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त करने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के क्रम में 7 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में जय भारत सत्याग्रह का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, संगठन प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा भी इस सत्याग्रह में भाग लेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री सहित तीनों ही नेताओं द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया जाएगा. जनसभा की तैयारियों का सोमवार को राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा जायजा लिया गया.
ये भी पढ़ेंः राहुल की सदस्यता रदद् करना लोकतंत्र की गरिमा पर हमला ,राहुल को बोलने नही दिया जाता
जाड़ावत ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में पत्रकारों को बताया कि दोपहर 2:00 बजे तीनों ही नेता चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे और जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जय भारत सत्याग्रह में शामिल होंगे. इसके बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशाल जनसभा होगी. जिसमें चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ जिले की हर विधानसभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी कपासन के प्रधान भेरु लाल जाट तथा बड़ी सादड़ी सहित पूरे जिले भर से पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों विकास कार्यों के कई शिलान्यास और लोकार्पण का भी कार्यक्रम है.
गत वर्ष 22 नवंबर को अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गाडरी समाज के आराध्य देव अनगढ़ बावजी पैनोरमा को मंजूरी प्रदान की गई थी. मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र के लिए हमने जो भी मांगा उससे कहीं अधिक जाकर हमारी मांगे पूरी की गईं. ऐसे में जनसभा में भारी पैमाने पर लोगों के पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले के तमाम नेता तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की जा रही है. ऐसे मौके पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित कांग्रेस के कई पार्षद और पार्टी नेता मौजूद रहे.