चित्तौड़गढ़. राजस्व विभाग के मुखिया केके शर्मा की पहल पर टीकाकरण के द्वितीय दौर की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजस्व और चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिजारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने दूसरे चरण की तैयारियों की जानकारी दी.
राजस्व विभाग की ओर से बताया गया कि सभी उपखंड कार्यालय स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली है. कलेक्टर ने कहा है कि वे खुद भी सबसे पहले टीका लगवा रहे हैं और सभी एसडीएम भी सबसे पहले स्वयं के टीका लगवाने की पहल करें. ताकि आमजन में टीके को लेकर कोई संशय हो तो वह दूर हो जाए.
यह भी पढ़ें: पालीः कोरोना टीकाकरण से वंचित कार्मिकों को जल्द लगेगा टीका
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अम्बालाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी रामकेश गुर्जर और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश वैष्णव, समस्त उपखंड अधिकारी और नगर निकायों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मौजूद रहे. जिन्होंने इस अभियान को सफल करने के लिए आश्वस्त किया.