चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत कलेक्ट्रेट पर परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से आमजन को चॉकलेट देकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. जहां पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट लगा कर स्वयं और परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान हिन्दुस्तान जिंक ने भी पुलिस का साथ दिया. इस पहल को आमजन ने सराहते हुए सदैव यातायात नियमों की पालन करने, सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने का वादा भी किया. जहां एसबीयू डायरेक्टर पंकज कुमार शर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रट चौराहे के चारों आवागमन स्थल पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें गांधीगिरी से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल परिसरों तक सीमित नहीं है. सभी को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत होना होगा. एक व्यक्ति की सुरक्षा पर पूरा परिवार टिका होता है और उसका सुरक्षित रहना पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है.
पढ़ें- Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख
उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा के लिए सभी दोपहिया वाहन चालकों को क्रेश हेलमेट और चौपहिया वाहन चालकों ने सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए. इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि हमारा ध्येय है कि प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित घर पहुंचे, जिसके लिए यह पहल महत्वपूर्ण है. सभी को सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन कर इसे सार्थक करना होगा.