चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर पूरे राज्य में इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की जा रही है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला में भी 20 अगस्त से इंदिरा रसोई शुरू होगी. पहले दौर में जिला मुख्यालय पर इसकी शुरुआत की जा रही है. बाद में जिले की अन्य नगर निकाय में भी इसकी शुरुआत की जा सकती है.
नगर परिषद की ओर से इंदिरा रसोई के लिए नगरीय क्षेत्र में 3 स्थानों का चयन किया गया है. शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पास काफी समय से पुरानी भोजनशाला खाली पड़ी हुई थी. इसे नगर परिषद की और से मरम्मत करवाकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर में भी इंदिरा रसोई तैयार की जा रही है. यहां टीन शेड के नीचे रसोई बनाई जा रही है, जिसमें यहां आने वाले लोगों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था हो सके. दरअसल, रोडवेज बस स्टैंड और जिला चिकित्सालय में बाहर के लोगों की आवाजाही रहती है.
पढ़ें: परिवहन मंत्री ने की जनसुनवाई, कहा- लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा
इसके अलावा नगर परिषद में चित्तौड़गढ़ की उपनगरीय बस्ती चंदेरिया का भी इंदिरा रसोई के लिए चयन किया किया है. चंदेरिया में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के अलावा तीन बड़ी औद्योगिक इकाइयां है. वहीं, कई मार्बल उद्योग हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग इस क्षेत्र में रहते हैं, जिन्हें कम दर पर भोजन मिल सकेगा.
बताया जा रहा है कि इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपए में लोगों को भोजन करवाया जाएगा. इस रसोई के माध्यम से लोगों के लिए सुबह और शाम के भोजन की व्यवस्था होगी. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन और नगर परिषद इस योजना से संबंधित कार्य में जुटा हुआ है.
पढ़ें: Ground Report : बारिश से सड़कें बदहाल, लोगों की राह हुई मुश्किल
गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान इसी तरह की योजना अन्नपूर्णा रसोई योजना के नाम से शुरू कर की गई थी. इसमें चल वाहन में बनी रसोई के जरिए शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को कम दर पर भोजन और नाश्ता करवाया जाता था. वहीं, प्रदेश में राज्य सरकार बदलने और गहलोत सरकार बनने के साथ ही इस योजना को बंद कर दिया गया था.
इंदिरा रसोई योजना को लेकर काफी गंभीर है जिला प्रशासन
राज्य सरकार के आदेश पर शुरू की जा रही इंदिरा रसोई योजना को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इस संबंध में पिछले दिनों जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बैठक में अधिकारियों से चर्चा भी की थी और इसकी प्रगति की जानकारी ली थी. वहीं, सोमवार शाम को शहर के भ्रमण के दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई के निर्माणस्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.