ETV Bharat / state

कोरोना काल में सिख समाज आए आगे, कम मूल्य पर उपलब्ध करवा रहे उपकरण - चित्तौड़गढ़ स्थापना दिवस पर हवन पूजा-अर्चना

चित्तौड़गढ़ में कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए सिख समाज एक बार फिर से आगे आए है. जहां सिख समाज की ओर से प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारे में कोरोना महामारी में काम आने वाले आवश्यक उपकरण बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवाया जा रहे हैं.

सिख समाज कम मूल्य पर दिलवा रहे कोरोना उपकरण, Sikh society giving corona equipment at low cost
सिख समाज कम मूल्य पर दिलवा रहे कोरोना उपकरण
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:52 AM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में जहां कोरोना महामारी के बीच हर व्यवसाय आपदा में चल रहा है. कोरोना महामारी सहित कई अन्य आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने से भी लोग बाज नहीं आ रहे है, वहीं चित्तौड़गढ़ में सिख समाज की ओर से मानवता की सेवा में एक अनूठा कदम उठाया गया है. जहां सिख समाज की ओर से प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारे में कोरोना महामारी में काम आने वाले आवश्यक उपकरण बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवाया जा रहे हैं.

सिख समाज कम मूल्य पर दिलवा रहे कोरोना उपकरण

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण शुरू होने और लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही लोगों ने खाद्य सामग्री के अलावा आवश्यक वस्तुओं, उपकरणों और दवाओं के दाम बढ़ा गए. प्रमुख रुप से मेडिकल विभाग से संबंधित वस्तुओं की कालाबाजारी जोरों पर है. लगभग हर आवश्यक चीजों के दाम कई गुना बढ़ा कर लिए जा रहे हैं. इसी बीच चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सिख समाज की ओर से इस महामारी में काम आने वाले आवश्यक उपकरण बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है.

इसमें प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारे में सिख समाज के लोगों ने जीवनदायिनी ऑक्सीजन सहित कई अन्य उपकरण भी लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए समाज के शम्मीपाल सिंह ने बताया कि गत वर्ष लॉकडाउन में भी सिख समाज की ओर से लंगर का आयोजन कर भोजन के पैकेट वितरण किए गए थे. इस वर्ष सिख समाज के लोगों ने कोरना महामारी में काम आने वाले आवश्यक उपकरण जिनमें फेस मास्क, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर, पीपीई किट, फ्लो मीटर, ऑक्सीमीटर सहित कई अन्य आवश्यक उपकरण भी बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवा रहे हैं.

Havan Puja on Chittorgarh Foundation Day,चित्तौड़गढ़ स्थापना दिवस पर हवन पूजा-अर्चना
चित्तौड़गढ़ स्थापना दिवस पर हवन पूजा-अर्चना

पढे़ं- चंद रुपयों के लिए सौदागार बने चाचा और भाई, आहत युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

उन्होंने बताया कि प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारे में सुबह 8 से 11 और शाम को 5 से 6 बजे तक यह सभी उपकरण आमजन के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे. समाज के इंद्रजीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि वैसे भी सिख समाज सेवा में अपने अग्रणी भूमिका समय-समय पर निभाता रहा है और अब कोरोना महामारी में भी सिख समाज के लोग आमजन के सहयोग के लिए आगे आए हैं. इस बार उन्होंने कोरोना के काम आने वाले कई उपकरण कम दामों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता, यह सेवा जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि जो भी गरीब व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, अगर वह डॉक्टर की पर्ची पर ऑक्सीजन की आवश्यकता के लिए लिखवा कर लाते हैं, उन्हें ऑक्सीजन निशुल्क दी जाएगी.

चित्तौड़गढ़ स्थापना दिवस पर हवन पूजा-अर्चना

विश्व विख्यात चित्तौड़गढ़ का स्थापना दिवस गुरुवार को कोरोना के साए में सांकेतिक रूप से मनाया गया. इसमें चितोड़ी आठम महोत्सव समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश नाहटा ने दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए विशेष हवन पूजा अर्चना की. साथ ही दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर की ध्वजा भी बदली गई.

चित्तौड़गढ़. शहर में जहां कोरोना महामारी के बीच हर व्यवसाय आपदा में चल रहा है. कोरोना महामारी सहित कई अन्य आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने से भी लोग बाज नहीं आ रहे है, वहीं चित्तौड़गढ़ में सिख समाज की ओर से मानवता की सेवा में एक अनूठा कदम उठाया गया है. जहां सिख समाज की ओर से प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारे में कोरोना महामारी में काम आने वाले आवश्यक उपकरण बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवाया जा रहे हैं.

सिख समाज कम मूल्य पर दिलवा रहे कोरोना उपकरण

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण शुरू होने और लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही लोगों ने खाद्य सामग्री के अलावा आवश्यक वस्तुओं, उपकरणों और दवाओं के दाम बढ़ा गए. प्रमुख रुप से मेडिकल विभाग से संबंधित वस्तुओं की कालाबाजारी जोरों पर है. लगभग हर आवश्यक चीजों के दाम कई गुना बढ़ा कर लिए जा रहे हैं. इसी बीच चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सिख समाज की ओर से इस महामारी में काम आने वाले आवश्यक उपकरण बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है.

इसमें प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारे में सिख समाज के लोगों ने जीवनदायिनी ऑक्सीजन सहित कई अन्य उपकरण भी लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए समाज के शम्मीपाल सिंह ने बताया कि गत वर्ष लॉकडाउन में भी सिख समाज की ओर से लंगर का आयोजन कर भोजन के पैकेट वितरण किए गए थे. इस वर्ष सिख समाज के लोगों ने कोरना महामारी में काम आने वाले आवश्यक उपकरण जिनमें फेस मास्क, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर, पीपीई किट, फ्लो मीटर, ऑक्सीमीटर सहित कई अन्य आवश्यक उपकरण भी बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवा रहे हैं.

Havan Puja on Chittorgarh Foundation Day,चित्तौड़गढ़ स्थापना दिवस पर हवन पूजा-अर्चना
चित्तौड़गढ़ स्थापना दिवस पर हवन पूजा-अर्चना

पढे़ं- चंद रुपयों के लिए सौदागार बने चाचा और भाई, आहत युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

उन्होंने बताया कि प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारे में सुबह 8 से 11 और शाम को 5 से 6 बजे तक यह सभी उपकरण आमजन के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे. समाज के इंद्रजीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि वैसे भी सिख समाज सेवा में अपने अग्रणी भूमिका समय-समय पर निभाता रहा है और अब कोरोना महामारी में भी सिख समाज के लोग आमजन के सहयोग के लिए आगे आए हैं. इस बार उन्होंने कोरोना के काम आने वाले कई उपकरण कम दामों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता, यह सेवा जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि जो भी गरीब व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, अगर वह डॉक्टर की पर्ची पर ऑक्सीजन की आवश्यकता के लिए लिखवा कर लाते हैं, उन्हें ऑक्सीजन निशुल्क दी जाएगी.

चित्तौड़गढ़ स्थापना दिवस पर हवन पूजा-अर्चना

विश्व विख्यात चित्तौड़गढ़ का स्थापना दिवस गुरुवार को कोरोना के साए में सांकेतिक रूप से मनाया गया. इसमें चितोड़ी आठम महोत्सव समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश नाहटा ने दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए विशेष हवन पूजा अर्चना की. साथ ही दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर की ध्वजा भी बदली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.