चित्तौड़गढ़. जेके सीमेंट निंबाहेड़ा की माल्या खेड़ी और कारूंडा खदान की विस्तार को लेकर प्रशासन द्वारा आज खदान क्षेत्र में अलग-अलग जन सुनवाई की गई. इस दौरान आसपास के गांव के लोगों की समस्याओं को सुना गया. अधिकांश लोगों की मांग थी कि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए. कई लोगों ने शिक्षा, सड़क तो किसी ने पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया. कुल मिलाकर जनसुनवाई के शांतिपूर्ण निपटने के बाद ही फैक्टरी प्रशासन ने राहत की सांस ली.
पढ़ें: बीकानेर में स्टेट GST टीम की कार्रवाई, 650 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा
फैक्टरी प्रबंधन द्वारा दोनों ही खदानों के विस्तार के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को आवेदन भेजा गया था. उसी कड़ी में आज दोनों ही खदानों के आसपास बसे कारूंडा, माल्या खेड़ी, फ़लवा , फाचर, भावलिया ग्राम पंचायतों के लोगों की अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार की अध्यक्षता में जन सुनवाई रखी गई. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुना गया. इस दौरान अधिकांश जनप्रतिनिधियों और प्रमुख लोगों की मांग थी कि स्थानीय लोगों को ही खदानों में काम दिया जाए. फैक्टरी प्रशासन की ओर से बताया गया कि लगभग 90% स्थानीय लोगों को ही काम लिया जा रहा है.
इसी प्रकार अलग-अलग गांव की समस्याओं को भी जनसुनवाई में रखा गया. जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी सक्सेना ने फैक्टरी प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. पेयजल संकट के इस दौर में प्रशासन द्वारा संबंधित गांव में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा गया. जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन ने सहमति जताई. जनसुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने जेके प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के प्रति भी संतुष्टि जताई.
इनमें सड़क, स्कूल, पेयजल क्षेत्र में किए जा रहे कामकाज शामिल है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि हमने दोनों ही खदानों की जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की आपत्तियों को रिकॉर्ड पर लिया है. ग्रामीणों की मांग और सुझाव के अनुरूप अगली कार्रवाई की जाएगी. जेके सीमेंट प्लांट निंबाहेड़ा के एचआर हेड शैलेश चौबीसा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में सीएसआर मद से पहले भी काम करवाए गए हैं और निकट भविष्य में जो ग्रामीणों की मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा. शिक्षा स्वास्थ्य व समाजसेवा से जुड़ी दर्जनों महिला कोरोना वॉरियर्स को दिक्षा वुमंस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया.