ETV Bharat / state

angry husband: पत्नी को विदा नहीं करने पर फूटा युवक का गुस्सा, साले की टमाटर और बैंगन की फसल उजाड़ी...आरोपी गिरफ्तार - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ में पत्नी को मायके से विदा नहीं करने पर युवक ने अपने साले के खेत में लगे टमाटर और बैंगन के पौधों की फसल नष्ट (destroyed the crop) कर दी. शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Crop destroyed in Chittorgarh,  Tomato and brinjal plants destroyed
Crop destroyed in Chittorgarh, Tomato and brinjal plants destroyed
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 9:57 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में पत्नी को मायके वालों के विदा न करने से नाराज युवक ने अजीबो गरीब तरीके से अपना गुस्सा निकाला. युवक ने अपने साले के खेत में लगाए गए टमाटर और बैंगन के पौधों को उखाड़ (destroyed the crop) दिए. यही नहीं नाराज युवक ने पौधों को तोड़कर कुएं में डाल दिया. इससे किसान को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया.

मामले में साले की शिकायत पर आरोपी जीजा को पुलिस जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पत्नी को ससुराल नहीं भेजने के कारण पत्नी के भाई की फसल नष्ट करने की बात कही है. अब गिरफ्तार आरोपी से इस संबंध में गंगरार थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें. Jaipur: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

गंगरार थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि गत 29 अक्टूबर को प्रार्थी राजूदास पुत्र प्रतापदास बैरागी निवासी सालेरा नई आबादी ने पुलिस थाना गंगरार पर एक रिपोर्ट पेश की. इसमें बताया कि प्रार्थी का गांव के पास में खेत है. उसने खेत में एक बीघा में टमाटर की फसल बोई थी तथा बाकी कुछ जमीन पर बैंगन के पौधे भी लगा रखे थे. किसी अज्ञात व्यक्ति इन्हें उखाड़ कर कुंए के अन्दर डाल दिया था. इनको वापस कुएं से निकाल कर पौधों की पुनः बुवाई कर दी थी.

पढ़ें. Churu: 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, पॉक्सो में मामला दर्ज

वहीं 29 अक्टूबर को सुबह जल्दी खेत पर गया तो देखा कि खेत पर लगा रखे टमाटर की फसल (पौधे) को नीचे से काट दिया गया है. पूरे खेत के अन्दर खड़ी टमाटर कि फसल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने काट कर खराब कर दिया है. इससे उसको करीब 2 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान एएसआई अमीचन्द को सौंपा. अनुसन्धान अधिकारी ने प्रार्थी की टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता से गहन अनुसंधान किया. अनुसन्धान के बाद आरोपित चांदू पुत्र रामेश्वरदास वैष्णव निवासी बडा महुवा, पुलिस थाना सदर भीलवाड़ा को डिटेन किया गया.

अनुसंधान के बाद सामने आया कि आरोपित चान्दु वैष्णव प्रार्थी राजुदास का बहनोई है. आरोपी की पत्नि को मायके से विदा नहीं किए जाने पर चान्दु ने साले राजूदास की टमाटर और बैंगन की फसल को नष्ट कर दिया. जांच में सामने आया कि आरोपित रात को सूनसान जंगल के रास्ते से खेत में पहुंचा और खड़ी फसल को दान्तली की सहायता से काट नुकसान पहुंचाया. आरोपित से प्रकरण के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है.

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में पत्नी को मायके वालों के विदा न करने से नाराज युवक ने अजीबो गरीब तरीके से अपना गुस्सा निकाला. युवक ने अपने साले के खेत में लगाए गए टमाटर और बैंगन के पौधों को उखाड़ (destroyed the crop) दिए. यही नहीं नाराज युवक ने पौधों को तोड़कर कुएं में डाल दिया. इससे किसान को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया.

मामले में साले की शिकायत पर आरोपी जीजा को पुलिस जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पत्नी को ससुराल नहीं भेजने के कारण पत्नी के भाई की फसल नष्ट करने की बात कही है. अब गिरफ्तार आरोपी से इस संबंध में गंगरार थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें. Jaipur: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

गंगरार थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि गत 29 अक्टूबर को प्रार्थी राजूदास पुत्र प्रतापदास बैरागी निवासी सालेरा नई आबादी ने पुलिस थाना गंगरार पर एक रिपोर्ट पेश की. इसमें बताया कि प्रार्थी का गांव के पास में खेत है. उसने खेत में एक बीघा में टमाटर की फसल बोई थी तथा बाकी कुछ जमीन पर बैंगन के पौधे भी लगा रखे थे. किसी अज्ञात व्यक्ति इन्हें उखाड़ कर कुंए के अन्दर डाल दिया था. इनको वापस कुएं से निकाल कर पौधों की पुनः बुवाई कर दी थी.

पढ़ें. Churu: 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, पॉक्सो में मामला दर्ज

वहीं 29 अक्टूबर को सुबह जल्दी खेत पर गया तो देखा कि खेत पर लगा रखे टमाटर की फसल (पौधे) को नीचे से काट दिया गया है. पूरे खेत के अन्दर खड़ी टमाटर कि फसल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने काट कर खराब कर दिया है. इससे उसको करीब 2 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान एएसआई अमीचन्द को सौंपा. अनुसन्धान अधिकारी ने प्रार्थी की टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता से गहन अनुसंधान किया. अनुसन्धान के बाद आरोपित चांदू पुत्र रामेश्वरदास वैष्णव निवासी बडा महुवा, पुलिस थाना सदर भीलवाड़ा को डिटेन किया गया.

अनुसंधान के बाद सामने आया कि आरोपित चान्दु वैष्णव प्रार्थी राजुदास का बहनोई है. आरोपी की पत्नि को मायके से विदा नहीं किए जाने पर चान्दु ने साले राजूदास की टमाटर और बैंगन की फसल को नष्ट कर दिया. जांच में सामने आया कि आरोपित रात को सूनसान जंगल के रास्ते से खेत में पहुंचा और खड़ी फसल को दान्तली की सहायता से काट नुकसान पहुंचाया. आरोपित से प्रकरण के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.