चित्तौड़गढ़. जिले के प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव को-19 जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ करने चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 5 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर किए गए राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी.
प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव कहा कि कोविड-19 को लेकर राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ कार्य हुआ है. देश ही नहीं विश्व स्तर पर राज्य की कोरोना से निपटने की रणनीति को सराहा गया है. राजस्थान कोरोना संक्रमण को लेकर की जा रही जांचों में देश में पहले नंबर पर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सोमवार से शुरू हुए राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान निसन्देह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी दृष्टि का परिणाम है.
पढ़ें- प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
प्रभारी मंत्री ने आशा जताते हुए कहा कि जन जागरूकता अभियान आम नागरिकों में कोरोना से बचाव को लेकर नई सोच विकसित करेगा और खुद को स्वस्थ रखने लिए प्रेरित भी करेगा. वहीं जन जागरूकता अभियान की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम गहलोत ने किया.
30 जून तक चलेगा जन जागरूकता अभियान
कोरोना के चलते लगाया गया लॉकडाउन खोल दिया गया है. अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है. इसको लेकर लोग लापरवाही न बरतें, इसलिए राजसथान सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी जाएगी. राज्य सरकार का यह 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम जो 30 जून को समाप्त होगा.