ETV Bharat / state

Illegal liquor seized: पुलिस ने मकान पर छापा डाल बरामद की 1 लाख की बीयर और विस्की, मालिक फरार - 360 बियर और 24 विस्की की बोतलें मिली

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाना क्षेत्र के गांव तरजेला में एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने 1 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है. हालांकि मकान मालिक मौके से फरार हो गया.

illegal liquor seized in Chittorgarh
Illegal liquor seized: पुलिस ने मकान पर छापा डाल बरामद की 1 लाख की बीयर और विस्की, मालिक फरार
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:57 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में से बीयर और शराब पाई गई. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, गृहस्वामी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला. शराब के कॉर्टन घर के पीछे बरामदे में मिले. बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है.

मंडफिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली कि तरजेला गांव में एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक पड़ा है. इस पर पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए तरजेला गांव के मांगू सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत के घर पर दबिश दी. पुलिस को देख कर आरोपी मांगू सिंह मौके से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. मौके पर दबिश देने पहुंची टीम के एक सिपाही ने आरोपी की पहचान की है.

पढ़ेंः अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 2 लोग हिरासत में...30 बाइक जप्त

उन्होंने बताया कि जब पुलिस की ओर से मकान की तलाशी ली गई, तो बरामदे में सामान रखा हुआ दिखाई दिया. इसे तिरपाल से ढककर रखा गया था. शक होने पर जब पुलिस ने तिरपाल को हटाया, तो शराब की बोतलों के 32 कार्टन नजर आए. 32 में से 2 कार्टन विस्की के और 30 बियर के थे. पुलिस ने कार्टन को चेक किया. तलाशी में 360 बियर और 24 विस्की की बोतलें मिली हैं. कार्रवाई में सामने आया कि आरोपी ने अपने घर पर ही शराब का स्टॉक रखा हुआ था. बरामद की गई शराब का मूल्य एक लाख रुपए है.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में से बीयर और शराब पाई गई. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, गृहस्वामी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला. शराब के कॉर्टन घर के पीछे बरामदे में मिले. बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है.

मंडफिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली कि तरजेला गांव में एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक पड़ा है. इस पर पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए तरजेला गांव के मांगू सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत के घर पर दबिश दी. पुलिस को देख कर आरोपी मांगू सिंह मौके से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. मौके पर दबिश देने पहुंची टीम के एक सिपाही ने आरोपी की पहचान की है.

पढ़ेंः अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 2 लोग हिरासत में...30 बाइक जप्त

उन्होंने बताया कि जब पुलिस की ओर से मकान की तलाशी ली गई, तो बरामदे में सामान रखा हुआ दिखाई दिया. इसे तिरपाल से ढककर रखा गया था. शक होने पर जब पुलिस ने तिरपाल को हटाया, तो शराब की बोतलों के 32 कार्टन नजर आए. 32 में से 2 कार्टन विस्की के और 30 बियर के थे. पुलिस ने कार्टन को चेक किया. तलाशी में 360 बियर और 24 विस्की की बोतलें मिली हैं. कार्रवाई में सामने आया कि आरोपी ने अपने घर पर ही शराब का स्टॉक रखा हुआ था. बरामद की गई शराब का मूल्य एक लाख रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.