चित्तौड़गढ़. डीएसटी व बिजयपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक कार से 2 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा (Doda saw dust seized in Chittorgarh) जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत व थानाधिकारी विजयपुर भगवान सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता संयुक्त रुप से विजयपुर थाना क्षेत्र में पालछा घाटे पर नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान कनेरा की तरफ से एक संदिग्ध क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक पुलिस जाप्ते को देखकर वाहन को तेज गति से भगाने लगा. पुलिस ने कार को घेर कर पकड़ा. कार चालक कालूराम गुर्जर को भी पकड़ लिया गया.
पढ़ें: लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली, तो गाड़ी में बिना लाईसेंस 16 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा का मौके पर वजन किया तो कुल वजन 2 क्विंटल 90 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत करीब 6 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. पुलिस थाना विजयपुर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.