कोटा. आईआईटी मुंबई की ग्रैजुएट शुभांगी चुहड़िया को डिजाइनिंग के दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. उन्होंने दो प्रोडक्ट तैयार किए हैं, जिनमें पहला आरिया और दूसरा स्लीव है. शुभांगी मूल रूप से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की निवासी हैं. शुभांगी चुहड़िया आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने के बाद प्रोडक्ट डिजाइनिंग के कार्य में जुटी हुई हैं. वर्तमान में वह यूएसए में डिजाइनिंग एडवाइजर्स के साथ काम कर रही हैं. इस कार्य में बीते 4 सालों से काम कर रही हैं. उन्हें अवार्ड मिलने के बाद परिजन काफी खुश हैं.
शुभांगी का कहना है कि आरिया को सिल्वर ए डिजाइन अवॉर्ड मिला है. एक तरह का ऑगमेंटेड रियलिटी स्प्रे पेंट कंट्रोलर है. इसमें एलईडी पाइप्स, बैटरी व प्रिंटेड सर्किट बोर्ड लगे हुए हैं. यह वाईफाई और ब्लूटूथ दोनों कनेक्टिविटी से वर्क करता है. वहीं, स्लीव को आयरन ए डिजाइन अवॉर्ड मिला प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय डिजाइनिंग अवॉर्ड एंड कंपटीशन ने दिया है. यह स्लीव प्रोडक्ट लैपटॉप के लिए नए तकनीकी ऐड-ऑन पेश करता है. यह लैपटॉप पर काम करने वाले लोगों के लिए एक वर्क स्टेशन जैसा है.
पढ़ें : राजस्थान : नागौर के लड़के ने तैयार किया ऐसा जुगाड़, हर कोई बोला- कमाल कर दिया
कोविड-19 महामारी के बाद कई लोग वर्क फ्रॉम होम भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए यह मददगार है. दूसरी तरफ यात्रा के दौरान भी इसका उपयोग किया जा सकता है. जिसमें यात्रा के दौरान काम करने वाले व्यक्ति को आराम व व्यवस्थित रखता है. शुभांगी का इन दोनों अवार्ड मिलने के बाद कहना है कि अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिलने का रोमांच ही कुछ और है. मेरी मेहनत और जुनून से यह सफलता मिली है. मेरे इस प्रोडक्ट में मेरी मदद करने और सलाह देने वाले सभी लोगों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि डिजाइनिंग के जरिए किस तरह से उपयोग करने वाले लोगों को राहत दी जा सकती है, जिसका नमूना मात्र दोनों प्रोडक्ट हैं.