ETV Bharat / state

Hyderabad Jaipur Special Train : हैदराबाद-जयपुर-स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 जुलाई से फिर होगी संचालित, फेरे भी बढ़ाए - Hyderabad Jaipur Special Express Train schedule

आगामी 1 जुलाई से हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से संचालित की (Hyderabad Jaipur Special Express Train resume from 1st July) जाएगी. हैदराबाद से यह ट्रेन रात 8:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन जयपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन जयपुर से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर अगले दिन हैदराबाद पहुंचेगी. ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य कोच रहेंगे.

Hyderabad Jaipur Special Express Train resume from 1st July
हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 जुलाई से फिर होगी संचालित, फेरे भी बढ़ाए
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. लंबे समय से बंद हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने वाली है. 1 जुलाई से इसका संचालन फिर से शुरू किया (Hyderabad Jaipur Special Express Train resume from 1st July) जाएगा. चित्तौड़गढ़ सहित कई स्टेशनों पर इसका ठहराव रखा गया है.

पश्चिमी रेलवे मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार स्पेशल किराए के साथ इसका परिचालन होगा. हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 1 जुलाई से 26 अगस्त तक हैदराबाद से रात 8:20 पर रवाना होकर अगले दिन रात 11:05 पर चित्तौड़गढ़ होते हुए रविवार को जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जुलाई से 28 अगस्त तक जयपुर से प्रति रविवार दोपहर 3:20 पर रवाना होकर रात 8:40 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और यहां से हैदराबाद के लिए रवाना (Hyderabad Jaipur Special Express Train schedule) होगी.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू, महज 5 घंटे में पूरा कर सकेंगे गुलाबी नगरी का सफर

ट्रेन का दोनों ही दिशाओं में सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, तारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशन पर ठहराव रहेगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी रेलवे की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है.

चित्तौड़गढ़. लंबे समय से बंद हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने वाली है. 1 जुलाई से इसका संचालन फिर से शुरू किया (Hyderabad Jaipur Special Express Train resume from 1st July) जाएगा. चित्तौड़गढ़ सहित कई स्टेशनों पर इसका ठहराव रखा गया है.

पश्चिमी रेलवे मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार स्पेशल किराए के साथ इसका परिचालन होगा. हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 1 जुलाई से 26 अगस्त तक हैदराबाद से रात 8:20 पर रवाना होकर अगले दिन रात 11:05 पर चित्तौड़गढ़ होते हुए रविवार को जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जुलाई से 28 अगस्त तक जयपुर से प्रति रविवार दोपहर 3:20 पर रवाना होकर रात 8:40 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और यहां से हैदराबाद के लिए रवाना (Hyderabad Jaipur Special Express Train schedule) होगी.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू, महज 5 घंटे में पूरा कर सकेंगे गुलाबी नगरी का सफर

ट्रेन का दोनों ही दिशाओं में सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, तारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशन पर ठहराव रहेगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी रेलवे की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.