चित्तौड़गढ़. कपासन ग्राम पंचायत हिंगोरिया में पॉच दिवसीय जोयडा बावजी विशाल पशु मेला यज्ञ हवन के साथ ही आरम्भ हुआ. जोडया विकास संस्थान और ग्राम पंचायत हिगोरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस पशु मेले में एक भैस सर्वाधिक किमत एक लाख 61 हजार रूपये में बेची गई. जोयडा विकास संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह के अनुसार विगत 44 सालो से यह मेंला निरन्तर आयोजित किया जा रहा है.
गोवर्धन पुजा के दुसरे दिन से पशुओं की खरीद फरोख्त करने वाले व्यापारी पशुओं को लेकर मेले में पहुचते है. बताया गया कि मेले में चावण्डीया से आये पशु व्यापारी अमरदान चारण में अपनी दो मुर्रा किस्म की भेसौ को सर्वाधिक किमत में बेचा.
जिसमें एक भैंस को एक लाख 61 हजार रूपए में मोड सिंह जी का खेड़ा निवासी फतह सिंह ने खरीदी. वहीं, दूसरी भैंस को एक लाख साठ हजार रूपए में सोनरडा निवासी कैलाश जाट ने खरीदा. इसी प्रकार एक बैल की जोड़ी को एक व्यापारी ने माल्याकी खेड़ी निवासी बंशी लाल अहीर को 60 हजार में बेचा.
यह भी पढ़ें- पंचायत ने नहीं कराया रोड का निर्माण तो ग्रामीणों ने चंदा जुटा खुद ही बना दी कच्ची सड़क
मेले में ग्राम पंचायत और आयोजक जोयडा सेवा संस्थान की ओर से मेलार्थियों के मनोरंजन के लिये रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जा रहे है. वहीं, मेले में मणिहारी, मोजडिये, गरम कंबलो, बर्तन सहित खाने पीने की कई दुकाने भी लगी है.
मेले में भीलवाडा, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों से व्यापारी यहां पहुंचे. मेले में अब तक 15 सौ गाय और बैल आए जिसमें से 900 की बिक्री हुई. वहीं 900 भैंसों में से 500 भैंसों की बिक्री हो गई है.