चित्तौड़गढ़. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान नगरपरिषद के 30 सफाईकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
नगर परिषद के इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर केके शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सफाईकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सफाईकर्मियों की निष्ठा और समर्पण को जिला प्रशासन सैल्यूट करता है. जिला कलेक्टर ने कहा कि सफाईकर्मियों का सम्मान सांकेतिक है, जबकि ये लोग सही मायने में इससे भी ज्यादा के हकदार हैं. जिला कलेक्टर ने सभागार में उपस्थित सफाईकर्मियों को आश्वत किया कि जिला प्रशासन उनकी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है. कलेक्टर केके शर्मा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की स्थिति में सफाईकर्मियों की बढ़ती भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उनसे पहले की ही तरह सक्रियता की अपेक्षा की.
वहीं, सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने अगस्त क्रांति सप्ताह के आयोजन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के हक और सम्मान की महात्मा गांधी की सोच को सीएम गहलोत ने धरातल पर क्रियान्वित किया है. सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें समाज के सच्चे सिपाहियों का सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है.
इस दौरान विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जो इस लड़ाई के अग्रदूत बने वो सफाईकर्मी ही हैं. निम्बाहेडा कस्बे में पीपीई किट पहने सफाईकर्मियों के द्वारा मोहल्लों को सैनिटाइज कर संक्रमण मुक्त करने के दृश्य भूलने लायक नहीं है. ये सभी लोग सभी बधाई के पात्र हैं. वहीं, नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा ने नगर परिषद् के कार्यां में सफाईकर्मियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोरोना के समय में इन सभी के योगदान ने नगर परिषद को गौरवान्वित किया है.
पढ़ें: सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद टोंक में जश्न का माहौल, समर्थकों ने की आतिशबाजी
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने कहा कि अगस्त क्रांति सप्ताह के जरिए हम सभी गांधीजी की विचारधारा को ही आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. इस तरह के आयोजन हमें सदैव स्मरण कराएंगे कि आजादी एक लंबे संघर्ष का परिणाम थी और इसको अक्षुण्ण रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है. कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) कल्याणी दीक्षित और धन्यवाद ज्ञापन नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने किया.
वहीं, सम्मानित होने वाले सभी सफाईकर्मी मास्क, ग्लब्ज और सैनिटाइजर के साथ सभागार में पहुंचे थे. कोविड गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश से पहले सभी का तापमान चेक किया गया. बैठक व्यवस्था भी नियमानुसार की गई. मुख्य द्वार पर 'बेटी बचाओ' को प्रदर्शित करती रंगोली ने भी सभी को आकर्षित किया.