ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: गुरु पूर्णिमा पर हरित परिसर अभियान का आगाज - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरित परिसर अभियान की शुरुआत की गई. महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के कैंपस से अभियान की शुरुआत की गई. सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने इस अभियान की शुरुआत की.

चित्तौड़गढ़ में हरित परिसर अभियान, चित्तौड़गढ़ न्यूज, Green campus campaign started in Chittorgarh
हरित परिसर अभियान की शुरूआत
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:44 PM IST

चित्तौडगढ़. चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान की पहल पर गुरु पूर्णिमा से हरित परिसर अभियान प्रारंभ किया गया है. इसके तहत क्षेत्र के परिसरों में पौधे लगाए जाएंगे. यह अभियान चितौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में पहले चितौड़गढ़ जिले में चलेगा. जिसके बाद में प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले की मावली और वल्लभनगर तहसील में भी चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत क्षेत्र के कई परिसरों में सघन पौधरोपण किया जाएगा.

ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पर्यटनस्थल खुलेंगे या नहीं...सोमवार को होगा फैसला

जानकारी के अनुसार हरित परिसर अभियान का आगाज चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के कैंपस में संत चंद्रभारती के सानिध्य में हुआ. यहां संस्थान अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. सांसद जोशी की पहल से इस माह सघन पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा. महंत चंद्रभारती ने पौधे का पूजन किया. फिर सांसद जोशी एवं विधायक आक्या ने पौधरोपण किया.

ये पढ़ें: राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में लगा कर्फ्यू, संक्रमितों का आंकड़ा 313

इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि, पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रयास सभी को मिल कर करना चाहिए. भविष्य में हरियाली हो उसके लिए वर्तमान में अधिक से अधिक पौधरोपण करना हमारा दायित्व है. संस्थान क्षेत्र में कई परिसर में पौधरोपण कर रहा है.

चित्तौडगढ़. चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान की पहल पर गुरु पूर्णिमा से हरित परिसर अभियान प्रारंभ किया गया है. इसके तहत क्षेत्र के परिसरों में पौधे लगाए जाएंगे. यह अभियान चितौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में पहले चितौड़गढ़ जिले में चलेगा. जिसके बाद में प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले की मावली और वल्लभनगर तहसील में भी चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत क्षेत्र के कई परिसरों में सघन पौधरोपण किया जाएगा.

ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पर्यटनस्थल खुलेंगे या नहीं...सोमवार को होगा फैसला

जानकारी के अनुसार हरित परिसर अभियान का आगाज चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के कैंपस में संत चंद्रभारती के सानिध्य में हुआ. यहां संस्थान अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. सांसद जोशी की पहल से इस माह सघन पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा. महंत चंद्रभारती ने पौधे का पूजन किया. फिर सांसद जोशी एवं विधायक आक्या ने पौधरोपण किया.

ये पढ़ें: राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में लगा कर्फ्यू, संक्रमितों का आंकड़ा 313

इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि, पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रयास सभी को मिल कर करना चाहिए. भविष्य में हरियाली हो उसके लिए वर्तमान में अधिक से अधिक पौधरोपण करना हमारा दायित्व है. संस्थान क्षेत्र में कई परिसर में पौधरोपण कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.