चित्तौड़गढ़. जिले में दो दिवसीय फोर्ट फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को किया गया. इसकी शुरुआत सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गोरा बादल स्टेडियम से भव्य शोभायात्रा के साथ किया. शोभायात्रा पर लोक संस्कृति की रंगत चढ़ी हुई नजर आई. जहां गैर नृत्य रोमांचित करने वाला था, वही पंजाब का भांगड़ा लोगों को आनंद दे गया. इसके अलावा हाथी और घोड़े के साथ ऊंट शोभा यात्रा को नया आकर्षण प्रदान कर रहे थे.
साथ ही रास्ते में अपनी प्रस्तुति देते लोक कलाकार लोगों को मोहते दिखाई दिए. शोभायात्रा करीब 4 किलोमीटर का फासला तय करते हुए दुर्ग स्थित फतेह प्रकाश संग्रहालय पहुंची. जहां पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार की मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया था. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना थे. जहां, मंच पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
जिला कलेक्टर केके शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फेस्टिवल में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया. यहां स्वागत सत्कार के बाद मुख्य अतिथि ने झंडारोहण कर फेस्टिवल शुरू करने की घोषणा की. जिसके बाद हरी झंडी दिखाने के साथ शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. जिसमें आगे हाथी घोड़े और ऊंट अपने करतब दिखाते हुए चल रहे थे. वहीं गैर नृत्य के कलाकार इसे और भी आकर्षक बनाते दिख रहे थे.
इसके बाद कलश यात्रा और उसके पीछे पंजाब से लेकर राजस्थान की विभिन्न लोक कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुति देते हुए शोभा यात्रा को नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहे थे. यह शोभा यात्रा सब्जी मंडी होते हुए गोल प्याऊ चौराहा पहुंची. जहां लोक कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुति देते हुए आगे बढ़ रहे थे. बता दें कि कोरोना काल में जिला प्रशासन ने परंपरा को बनाए रखते हुए यह आयोजन अपने हाथ में लिया. इसके लिए जिला कलेक्टर सहित पूरी टीम बधाई का पात्र है.