चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा पुलिस ने आदर्श कॉलोनी के एक मकान से चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात व नकदी एक लाख 26086 रुपए बरामद कर लिए. साथ ही मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी शिनाख्त कुणाल बैरवा और दीपक लखारा के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी अंकित वडारा पुत्र राजमल जैन का परिवार शादी में उदयपुर गया हुआ था. पीछे से अज्ञात बदमाशों ने मकान के दरवाजे को तोड़कर घर से सोने चांदी के कीमती जेवरात, 1 लाख 26086 रुपए, फर्म की रबर मोहर व हिसाब डायरी चोरी कर ले गए. इस संबंध में कोतवाली में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई.
इसे भी पढ़ें - Dungarpur NRI Loot Case : एनआरआई युवकों से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सहित 7 आरोपी अब भी फरार
एएसपी बुगलाल मीणा व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी राम सुमेर मीणा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई देवेन्द्र सिंह मय जाप्ता हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजूसिंह, गिर्राज, अमित कुमार, रामचन्द्र रामकेश की टीम गठित की गई. टीम ने मामले में चोरी गए माल व आरोपी की तलाश की.
कस्बे के सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण कक्ष पर फुटेज देखे गए तो घटना मे चोरी हुआ माल दो लोग ले जाते नजर आए. उक्त हुलिए के व्यक्तियों की तलाश व सूचना संकलन से मामले का माल सोने चांदी के जेवरात, नकद रुपए, रबर मोहर व हिसाब डायरी क निम्बाहेड़ा कस्बे के कुणाल बैरवा पुत्र श्याम लाल बैरवा व दीपक लखारा पुत्र मनोहर लखारा के कब्जे में मिला. जिस पर सोने चांदी के जेवरात, नगद रूपये, रबर मोहर व हिसाब डायरी को कब्जे पुलिस लेकर जब्त किया गया. आरोपी कुणाल बैरवा व दीपक लखारा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से थाना सर्कल से चोरी हुए अन्य प्रकरणों के माल के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है.