चित्तौड़गढ़. गत रात्रि चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रेलवे लाइन पर रेलवे ब्रिज पर एक छात्रा जख्मी हालत में (Girl found injured on Bridge in Chittorgarh) मिली. जीआरपी पुलिस उसे जिला चिकित्सालय ले गई, जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. यह मामला दुर्घटना का है या फिर सुसाइड, जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा.
जीआरपी चित्तौड़गढ़ के थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि गार्ड की सूचना पर जीआरपी पुलिस रेलवे ब्रिज पर पहुंची. जहां एक छात्रा घायल हालत में मिली. उसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसके पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त रंडियावड़ी, कपासन निवासी 22 वर्षीय चेतना पुत्री शंकर लाल जाट के रूप में की गई. सूचना पर मंगलवार को कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी सहित परिवार के लोग पहुंचे.
परिजनों के अनुसार चेतना पढ़ाई में बहुत होशियार थी. 10वीं और 12वीं क्लास में भी वह जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों में शुमार थी. उदयपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी एग्रीकल्चर के बाद पीजी की तैयारी कर रही थी. वह इंटर्नशिप के लिए उदयपुर गई थी. ट्रेन से गांव लौटने के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंची, क्योंकि गांव में ट्रेन का ठहराव नहीं है. इस कारण चित्तौड़गढ़ से उदयपुर जाने वाली इंटरसिटी में सवार हुई. उन्होंने बताया कि मामला दुर्घटना का है या फिर सुसाइड, जांच के पश्चात ही पता चल पाएगा.