ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः भाईचारे के साथ मनाया जाएगा गणेश उत्सव और मोहर्रम

चित्तौड़गढ़ के कपासन-पुलिस थाने में गणपति महोत्सव और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक डीएसपी दलपत सिंह और सीआई बाबूलाल की उपस्थिति में आयोजित हुई.

शांति समिति की बैठक, peace committee meeting
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 2:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के कपासन-पुलिस थाने में डीएसपी दलपत सिंह एंव सीआई बाबूलाल की उपस्थिति में गणपति महोत्सव ओर मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गणपति महोत्सव और ताजिये के मार्ग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस सबंध में शांति समिति और दोनों समुदाय के सदस्यों ने सुझाव रखें.

पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक

यह भी पढ़ें: जयपुरः अगले 24 घंटे में राजस्थान के 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं बैठक में डीएसपी दलपत सिंह ने बताया कि, जो भी व्यवस्था होगी वो सर्वसम्मति से होगी. उन्होंने बैठक में दोनों पक्षों की ओर से तय की गई व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया. सीआई बाबुलाल ने दोनों पर्व भाईचारे की मिसाल कायम रखते हुए मानने की बात कहीं.

बता दें कि बैठक में कोटवाल हाजी जैनुद्दीन, शब्बीर भाई, पंच मोमिनान पटेल मुख्तियार, आम मुसलमान अंजुमन, कमेटी के सदर अशफाक तुर्किया, गुड्डू खान, शिवप्रकाश बारेगामा, गोविन्द लढ्ढा, पार्षद राजेश बारेगामा, शंकर प्रजापत आदि ने विचार व्यक्त कर अपने अपने सुझाव रखे.

चित्तौड़गढ़. शहर के कपासन-पुलिस थाने में डीएसपी दलपत सिंह एंव सीआई बाबूलाल की उपस्थिति में गणपति महोत्सव ओर मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गणपति महोत्सव और ताजिये के मार्ग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस सबंध में शांति समिति और दोनों समुदाय के सदस्यों ने सुझाव रखें.

पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक

यह भी पढ़ें: जयपुरः अगले 24 घंटे में राजस्थान के 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं बैठक में डीएसपी दलपत सिंह ने बताया कि, जो भी व्यवस्था होगी वो सर्वसम्मति से होगी. उन्होंने बैठक में दोनों पक्षों की ओर से तय की गई व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया. सीआई बाबुलाल ने दोनों पर्व भाईचारे की मिसाल कायम रखते हुए मानने की बात कहीं.

बता दें कि बैठक में कोटवाल हाजी जैनुद्दीन, शब्बीर भाई, पंच मोमिनान पटेल मुख्तियार, आम मुसलमान अंजुमन, कमेटी के सदर अशफाक तुर्किया, गुड्डू खान, शिवप्रकाश बारेगामा, गोविन्द लढ्ढा, पार्षद राजेश बारेगामा, शंकर प्रजापत आदि ने विचार व्यक्त कर अपने अपने सुझाव रखे.

Intro:कपासन-पुलिस थाने में गणपति महोत्सव ओर मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,Body:कपासन
पुलिस थाने में मोहर्रम एंव गणपति महोत्सव के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
स्थानीय पुलिस थाने में डीएसपी दलपत सिंह एंव सीआई बाबूलाल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
गणपति महोत्सव एंव ताजिये के मार्ग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस सबंध में शांति समिति एंव दोनों समुदाय के सदस्यों ने सुझाव रखे । एंव दोनो पर्व एक दूसरे के सहयोग एंव भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बेठक में डीएसपी दलपत सिंह ने बताया कि जो भी व्यवस्था होगी वो सर्वसम्मति से होगी।उन्होंने बेठक में दोनों पक्षो द्वारा तय की गई व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया
सीआई बाबुलाल ने दोनों पर्व भाईचारे की मिसाल कायम रखते हुए मानने की बात कहीं । बेठक में कोटवाल हाजी जैनुद्दीन, शब्बीर भाई, पंच मोमिनान पटेल मुख्तियार ,आम मुसलमान अंजुमन कमेटी के सदर अशफाक तुर्किया, गुड्डू खान,शिवप्रकाश बारेगामा, गोविन्द लढ्ढा,पार्षद राजेश बारेगामा ,शंकर प्रजापत आदि ने विचार व्यक्त कर सुझाव रखे।Conclusion:बाइट
DSP_दलपतसिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.