ETV Bharat / state

शाही लवाजमे के साथ निकली गणेश विसर्जन शोभा यात्रा - reverence and devotion

कपासन में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे के साथ गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाली गई. बता दें कि वाहनों पर सवार भगवान गणेश अपने धाम को जाने के लिए निकले. हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं बप्पा को विदा करने के लिए राजराजेश्वर तालाब पहुंचे.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh News, कपासन न्यूज, Kapasan News, गणेश विसर्जन यात्रा,
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:02 PM IST

कपासन(चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन क्षेत्र में बुधवार को पूजा-अर्चना और आरती के साथ लोगों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित किया. बता दें कि बुधवार देर रात तक भगवान गणपति के विसर्जन का सिलसिला पुलिस की देखरेख में जारी रहा.

अनंत चतुर्दशी का त्योहार कपासन में परंपरागत तरीके से मनाया गया. वहीं गुरुवार को भगवान गणपति को विसर्जित करने के लिए राजराजेश्वर तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना और आरती के बाद गणपति को विदा किया. अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणेशोत्सव का गुरुवार को विधि-विधान के साथ समापन किया गया.

शाही लवाजमे के साथ निकली गणेश विसर्जन यात्रा

नगर के लगभग 11 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित गई थी. इन स्थानों पर दस दिनों तक भक्ति और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा. दस दिनों तक चले भव्य आयोजन के बाद हुए प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवाओं की टोलियों ने भजनों पर थिरकते हुए जमकर डांस किया. बता दें कि लोडकिया चौक के बादषाह और नन्दवाना भवन गणपति की टोलियां आकर्षण का केन्द्र रही.

यह भी पढ़ें : मुंह में रुपए दबाकर नाचता हुआ पुलिसकर्मी, VIRAL VIDEO

पुलिस का रहा सख्त पहरा
बता दें कि राजराजेश्वर तालाब पर पुलिस का सख्त पहरा रहा. यहां प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. तालाब में पानी होने से लोगों को तालाब से दूर रहने की लगातार सलाह दी गई. नगर में गणपति विसर्जन के लिए निकले चल समारोह के दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने पूजा-अर्चना और आरती की. इसके साथ ही प्रसाद वितरण किया गया.

कपासन(चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन क्षेत्र में बुधवार को पूजा-अर्चना और आरती के साथ लोगों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित किया. बता दें कि बुधवार देर रात तक भगवान गणपति के विसर्जन का सिलसिला पुलिस की देखरेख में जारी रहा.

अनंत चतुर्दशी का त्योहार कपासन में परंपरागत तरीके से मनाया गया. वहीं गुरुवार को भगवान गणपति को विसर्जित करने के लिए राजराजेश्वर तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना और आरती के बाद गणपति को विदा किया. अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणेशोत्सव का गुरुवार को विधि-विधान के साथ समापन किया गया.

शाही लवाजमे के साथ निकली गणेश विसर्जन यात्रा

नगर के लगभग 11 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित गई थी. इन स्थानों पर दस दिनों तक भक्ति और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा. दस दिनों तक चले भव्य आयोजन के बाद हुए प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवाओं की टोलियों ने भजनों पर थिरकते हुए जमकर डांस किया. बता दें कि लोडकिया चौक के बादषाह और नन्दवाना भवन गणपति की टोलियां आकर्षण का केन्द्र रही.

यह भी पढ़ें : मुंह में रुपए दबाकर नाचता हुआ पुलिसकर्मी, VIRAL VIDEO

पुलिस का रहा सख्त पहरा
बता दें कि राजराजेश्वर तालाब पर पुलिस का सख्त पहरा रहा. यहां प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. तालाब में पानी होने से लोगों को तालाब से दूर रहने की लगातार सलाह दी गई. नगर में गणपति विसर्जन के लिए निकले चल समारोह के दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने पूजा-अर्चना और आरती की. इसके साथ ही प्रसाद वितरण किया गया.

Intro:कपासन-शाही लवाजमे के साथ निकली गणेश जी की विसर्जन यात्रा,Body:कपासन-
गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे गूंज रहे थे, वाहनों पर सवार भगवान गणेश अपने धाम को जाने के लिए निकले, श्रद्धा और भक्ती के साथ यहां हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं बप्पा को विदा करने के लिए राजराजेष्वर तालाब पहुंचे। पूजा-अर्चना और आरती के साथ लोगों ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित किया। यहां देर रात तक भगवान गणपति के विसर्जन का सिलसिला पुलिस की देखरेख में जारी रहा।
गौरतलब है कि अनंत चतुर्दशी का त्योहार जहां नगर में परंपरागत तरीके से मनाया गया, वहीं गुरुवार को भगवान गणपति को विसर्जित करने के लिए राजराजेष्वर तालाब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने पूजा-अर्चना तथा आरती के बाद गणपति को विदा किया। अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणेशोत्सव का गुरूवार को विधि-विधान के साथ समापन किया गया। नगर के लगभग 11 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित गई थी। इन स्थानों पर दस दिनों तक भक्ति और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी बना रहा। लोडकिया चौक के बादषाह, चारभुजा के प्यारेगणेष ,खादी भण्डार, नन्दवाना पचायत भवन ,कृष्ण सुदामा चौक, गोतम गली, करन्जी का खेडा,ख्टिक मोहल्ला,बापु बस्ती सहीत कई स्थानो पर गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दस दिनों तक चले भव्य आयोजन के बाद हुए प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवाओं की टोलियों ने भजनों पर थिरकते हुए जमकर डांस किया। अपनी अपनी टोलियों के साथ गणपति बप्पा को लेकर नगर के विभिन्न मार्गो से निकले। लोडकिया चौक के बादषाह व नन्दवाना भवन गणपती की टोलिया Conclusion:आकृषण का केन्द्र रही।
पुलिस का रहा सख्त पहरा
राजराजेष्वर तालाब पर पुलिस का सख्त पहरा रहा। यहां प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। तालाब में पानी होने से लोगों को तालाब से दूर रहने की लगातार सलाह दी जाती रही। चल समारोह के दौरान जगह-जगह भक्तों ने की आरती, हुआ प्रसाद वितरण
नगर में गणपति विसर्जन के लिए निकले चल समरोह के दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने पूजा-अर्चना और आरती की। इसके साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। यहां बच्चों और महिलाओं में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.