चित्तौड़गढ़. जिले में बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 6 इंच से अधिक बारिश (Heavy Rain in Chittorgarh) रिकॉर्ड की गई. वहीं कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से गंभीरी बांध में पानी का फ्लो बना हुआ है. ऐसे में मंगलवार सुबह बांध के चार गेट खोल दिए गए. इन्हें 2-2 मीटर खोला गया है. जबकि पहले से ही 6 वर्टिकल गेट पूरी तरीके से खोल दिए गए.
गंभीरी बांध पहले से 2.60 फिट ओवरफ्लो चल रहा है. जिससे कुल 42316 क्यूसेक पानी छोड़ा (Gambhiri Dam gates Opened) जा रहा है. हालांकि 4 रेडियल खोलने के बाद नदी का बहाव और तेज होने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद सहित राहत एवं बचाव कार्य दल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शर्मा का कहना है कि जिस प्रकार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. गंभीरी नदी का पानी टोंक होते हुए बीसलपुर बांध में मिलता है. टोंक में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में गंभीरी नदी का जलस्तर बढ़ने पर टोंक में और भी खतरा बढ़ सकता है.
पढ़ें. उदयपुर में भारी बारिश के कारण कल बंद रहेंगे स्कूल, 12 फीट के बहाव पर सीसारमा नदी
रावतभाटा में 24-25 अगस्त को स्कूलों में अवकाश: कोटा से सटे रावतभाटा उपखंड में बारिश से हालात गंभीर (Flood like situation in Chittorgarhv) बने हैं. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर रावतभाटा उपखण्ड क्षेत्र में लगातार बारिश के मद्देनजर राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में 24 और 25 अगस्त को अवकाश घोषित किया है. यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही रहेगा. अपने आदेश में कलेक्टर ने समस्त विद्यालय स्टाफ को पूर्व निर्धारित समयानुसार विद्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. बारिश के बाद राणा प्रताप सागर बांध के कई गेट खोले गए हैं. नतीजतन चंबल नदी पूरे उफान पर है. इसके चलते रावतभाटा उपखंड क्षेत्र में भी पिछले चार-पांच दिन से हालात विकट हो गए हैं. कई निचले गांव में पानी भर चुका है.