ETV Bharat / state

Chhitorgarh Crime News: सोलर पैनल लगाने के नाम पर 26 लाख की ठगी, 2 मास्टरमाइंड गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 2:22 PM IST

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शनिवार को सोलर पैनल लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले (Fraud Case in Chhitorgarh) में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Chhitorgarh Crime News
Chhitorgarh Crime News

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने शनिवार को सोलर पैनल लगाने के नाम पर 26 लाख से अधिक रुपए की ठगी करने के मामले (Fraud Case in Chhitorgarh) में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में फारूक मोहम्मद पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी और मोहम्मद इशाक उर्फ सोनू पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, ठगी के मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अप्रैल महीने में गंगरार गांव में आरोपियों ने 14 व्यक्तियों से सोलर पैनल का ऑर्डर लेकर लगभग 27 लाख रुपए की ठगी की. आरोपियों ने पहले 5-7 ग्राहकों को सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर रुपए लिया और उन्हें सोलर सिस्टम उपलब्ध कराए. इसके बाद विश्वास में आकर प्रार्थी लियाकत अली ने गंगरार क्षेत्र के ही और नए ग्राहकों को सोलर पैनल लगाने का विश्वास दिलाया. इसके बाद आरोपियों ने ग्राहकों से लागत मूल्य लेकर अपने बैंक अकाउंट के चेक ग्राहकों के नाम से भरकर दे दिए.

पढ़ें- देश के 23 राज्यों में नौकरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा में 5 गिरफ्तार

राजन दुष्यंत ने बताया कि आरोपी सोलर पैनल लगाने के आए दिन बहाने बनाते रहे और समय देते रहे. काफी समय निकलने के बाद ग्राहकों ने प्रार्थी को परेशान करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने कुल 14 ग्राहकों से सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर 26 लाख 96 हजार रुपए एडवांस ले लिए. वहीं, 9 ग्राहकों को इसके बदले अपने चेक दे दिए और 5 ग्राहकों को बाद में चेक देने की बात कहकर रुपये ऐंठ लिए.

इसके बाद लियाकत अली की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, शनिवार को दो आरोपी फारुक मोहम्मद और सत्तार मोहम्मद को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को शनिवार को गंगरार न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पढ़ें- Cyber Fraud in Jaipur: आर्मी ऑफिसर बनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार, स्कूटी बेचने के नाम पर ठगे थे रुपये

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा सोलर ऊर्जा पैनल लगाने के नाम पर लोगों से एडवांस रुपए लेकर रुपयों को खुर्दबुर्द कर देना और पैनल नहीं लगाना पाया गया. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के अन्य जिलों में भी प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं, मामले में आरोपी जाकिर पिता मिट्ठू मास्टर मंसूरी निवासी पाली को 12 मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही आरोपी से 2 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने शनिवार को सोलर पैनल लगाने के नाम पर 26 लाख से अधिक रुपए की ठगी करने के मामले (Fraud Case in Chhitorgarh) में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में फारूक मोहम्मद पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी और मोहम्मद इशाक उर्फ सोनू पिता सत्तार मोहम्मद मंसूरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, ठगी के मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अप्रैल महीने में गंगरार गांव में आरोपियों ने 14 व्यक्तियों से सोलर पैनल का ऑर्डर लेकर लगभग 27 लाख रुपए की ठगी की. आरोपियों ने पहले 5-7 ग्राहकों को सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर रुपए लिया और उन्हें सोलर सिस्टम उपलब्ध कराए. इसके बाद विश्वास में आकर प्रार्थी लियाकत अली ने गंगरार क्षेत्र के ही और नए ग्राहकों को सोलर पैनल लगाने का विश्वास दिलाया. इसके बाद आरोपियों ने ग्राहकों से लागत मूल्य लेकर अपने बैंक अकाउंट के चेक ग्राहकों के नाम से भरकर दे दिए.

पढ़ें- देश के 23 राज्यों में नौकरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा में 5 गिरफ्तार

राजन दुष्यंत ने बताया कि आरोपी सोलर पैनल लगाने के आए दिन बहाने बनाते रहे और समय देते रहे. काफी समय निकलने के बाद ग्राहकों ने प्रार्थी को परेशान करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने कुल 14 ग्राहकों से सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर 26 लाख 96 हजार रुपए एडवांस ले लिए. वहीं, 9 ग्राहकों को इसके बदले अपने चेक दे दिए और 5 ग्राहकों को बाद में चेक देने की बात कहकर रुपये ऐंठ लिए.

इसके बाद लियाकत अली की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, शनिवार को दो आरोपी फारुक मोहम्मद और सत्तार मोहम्मद को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को शनिवार को गंगरार न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पढ़ें- Cyber Fraud in Jaipur: आर्मी ऑफिसर बनकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार, स्कूटी बेचने के नाम पर ठगे थे रुपये

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा सोलर ऊर्जा पैनल लगाने के नाम पर लोगों से एडवांस रुपए लेकर रुपयों को खुर्दबुर्द कर देना और पैनल नहीं लगाना पाया गया. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के अन्य जिलों में भी प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं, मामले में आरोपी जाकिर पिता मिट्ठू मास्टर मंसूरी निवासी पाली को 12 मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही आरोपी से 2 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.