चितौड़गढ़. शहर के ढूंचा बाजार में शादी से पहले फरार होने की कोशिश में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन का एक और कारनामा सामने आया है. दरअसल वह डेढ़ साल पहले भी अपने हाथों में मेहंदी रचा चुकी थी, लेकिन 2 दिन बाद ही बहाने बनाकर निकल गई जो बाद में कभी भी अपने ससुराल नहीं लौटी.
कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार ठगी का शिकार उसका पूर्व पति झालरापाटन निवासी शैतान मल जैन मंगलवार को कोतवाली पुलिस थाना पहुंचा. जहां उसने अपने बयान दर्ज कराए. उसने अपने बयान में कहा कि नवंबर 2021 में लुटेरी दुल्हन अंकिता जैन के साथ उसकी एक मंदिर में शादी हुई थी. उस दौरान अंकिता जैन के परिवार को 2 लाख रुपए, गहने आदि दिए. साथ ही शादी पर 2 लाख रुपए खर्च किए गए. 2 दिन बाद अंकिता का भाई अपने माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी का नाम लेकर झालरापाटन उसके घर पहुंचा और उसे अपने मायके ले गया. उसके बाद वह अपने ससुराल नहीं लौटी.
पढ़ेंः 5 लाख में खरीदी दुल्हन ने शादी से पहले प्रेमी के साथ भागने का किया प्रयास, दोनों पुलिस के हवाले
जब इस मसले पर विवाद हुआ तो उसके माता-पिता ने शैतान मल को रेप के केस में फंसाने की धमकी दी. उसके बाद वह कभी भी अंकिता के घर नहीं गया. शैतान ने बताया कि अंकिता के 3-3 आधार कार्ड हैं, जिनमें नाम और सरनेम अलग-अलग था जबकि उसके पिता का नाम भी आधार कार्ड में कुछ अलग ही है. पुलिस के अनुसार उदयपुर के पास भी अंकिता के किसी से शादी करने की जानकारी सामने आई है. उस पार्टी से भी संपर्क किया जा रहा है.
पढ़ेंः 2 लाख नकदी और जेवरात लूट ले गई लुटेरी दुल्हन, अब पीड़ित पति ने लगाया पुलिस पर ये आरोप
बता दें कि गत 6 मई को शहर के डूंचा बाजार निवासी राजेंद्र पुत्र सुरेश चपलोत के साथ अंकिता का विवाह होना था, लेकिन 1 दिन पहले ही रात्रि में उसके परिवार के लोग भाग गए. जबकि चपलोत परिवार ने अंकिता, उसकी मां सीमा जैन और प्रेमी बबलू उर्फ साजिद खान को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया. सुरेश चंद्र ने अंकिता के परिवार को शादी के लिए 5 लाख रुपए सहयोग देने का आश्वासन दिया और आधी राशि उन्हें थमा दी थी.