ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: वन महोत्सव के पहले दिन लगाए गए 1.85 लाख पौधे - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार से वन महोत्सव और पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के तहत पहले ही दिन जिले भर में 1लाख 85 हजार पौधे लगाए गए. कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर ने दुर्ग स्थित मृगवन में पौधारोपण कर किया.

चित्तौड़गढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम, Plantation program in Chittorgarh, 71st Forest Festival in Chittorgarh
पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला स्तरीय 71वां वन महोत्सव और पौधारोपण कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ. वन महोत्सव के तहत पहले दिन प्रशासन की और से पूरे जिले में एक लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इससे दोगुना पौधरोपण किया गया. वहीं दुर्ग स्थित मृगवन से लेकर पुलिस लाइन तक पौधरोपण किया गया.

जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ में वन महोत्सव का आगाज दुर्ग स्थित मृगवन में हुआ. यहां जिला कलक्टर के के शर्मा की अध्यक्षता, जिला सत्र और सेशन न्यायाधीश हेमन्त जैन के मुख्य आतिथ्य और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के विशिष्ठ आतिथ्य में पौधरोपण किया गया. जिसके बाद में सभी अतिथि पुलिस लाइन पहुंचे. यहां पुलिस लाइन में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक ने पौधरोपण की शुरुआत की. बाद में अन्य अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण किया.

ये पढ़ें: भीलवाड़ा में मनाया गया वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव

इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि, पौधरोपण पूरे जिले में वृहद स्तर पर हो रहा है. एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य एक दिन में है. लेकिन बुधवार शाम को जानकारी मिली है कि, पूरे जिले में 1 लाख 85 हजार पौधे लगाए गए. वन विभाग सहित विभिन्न सरकारी महकमों के सहयोग से पौधारोपण किया गया. जिला कलेक्टर ने पौधरोपण कर तीन वर्ष तक इसकी सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान जिले के प्रत्येक नागरिक से किया.

ये पढ़ें: वन महोत्सव के तहत CISF ने पौधारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प

बता दें कि, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिपाहियों ने भी पौधरोपण किया. इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक गंगरार नीतिराज, एसटीएससी सेल शाहना खानम, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम, आरआई सुनिल सिंह, निजी कंपनियों के अधिकारियों ने पौधरोपण किया.

चित्तौड़गढ़. जिला स्तरीय 71वां वन महोत्सव और पौधारोपण कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ. वन महोत्सव के तहत पहले दिन प्रशासन की और से पूरे जिले में एक लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इससे दोगुना पौधरोपण किया गया. वहीं दुर्ग स्थित मृगवन से लेकर पुलिस लाइन तक पौधरोपण किया गया.

जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ में वन महोत्सव का आगाज दुर्ग स्थित मृगवन में हुआ. यहां जिला कलक्टर के के शर्मा की अध्यक्षता, जिला सत्र और सेशन न्यायाधीश हेमन्त जैन के मुख्य आतिथ्य और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के विशिष्ठ आतिथ्य में पौधरोपण किया गया. जिसके बाद में सभी अतिथि पुलिस लाइन पहुंचे. यहां पुलिस लाइन में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक ने पौधरोपण की शुरुआत की. बाद में अन्य अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण किया.

ये पढ़ें: भीलवाड़ा में मनाया गया वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव

इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि, पौधरोपण पूरे जिले में वृहद स्तर पर हो रहा है. एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य एक दिन में है. लेकिन बुधवार शाम को जानकारी मिली है कि, पूरे जिले में 1 लाख 85 हजार पौधे लगाए गए. वन विभाग सहित विभिन्न सरकारी महकमों के सहयोग से पौधारोपण किया गया. जिला कलेक्टर ने पौधरोपण कर तीन वर्ष तक इसकी सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान जिले के प्रत्येक नागरिक से किया.

ये पढ़ें: वन महोत्सव के तहत CISF ने पौधारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प

बता दें कि, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिपाहियों ने भी पौधरोपण किया. इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक गंगरार नीतिराज, एसटीएससी सेल शाहना खानम, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम, आरआई सुनिल सिंह, निजी कंपनियों के अधिकारियों ने पौधरोपण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.