चित्तौड़गढ़. शहर के बूंदी रोड पर दुर्ग की तलहटी पर एक अज्ञात साधु (dead body found in chittorgarh) का शव मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं चट्टान से गिरकर मौत की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. शनिवार को चरवाहों ने शव को जंगल में देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां भगवा वस्त्र धारण कर रखे 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. शव करीब 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की तालाशी भी ली, लेकिन कोई दस्ताबेज मृतक के पास नहीं मिले.
जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं जानकारी में सामने आया है कि मृतक की जेब से कड़े और एक माला मिली है और बच्चों के कपड़े भी मौके से मिले हैं. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.