चित्तौड़गढ़. जिले में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला ग्रामीण विकास सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिला कलेक्टर मीणा ने उपस्थित अधिकारियों से विभागों की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली. जिसके बाद एक-एक कर विभाग वार योजना की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर ने सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर विभागों के कोई पेंडिंग मेटर निस्तारण करने योग्य हो तो सूचनाएं भिजवाए. जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : धर्मगुरुओं ने फिर पेश की मिसाल...30 अप्रैल तक धर्म स्थल रखेंगे बंद
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू.अ.) अंबालाल मीणा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, आर. ए. ए. और यूआईटी सचिव सी डी चारण ने जिला कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. बैठक में विभिन्न विभागों से आए अधिकारी मौजूद रहे.
चित्तौड़गढ़: चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन, 30 अप्रैल तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन..
प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने के लिए लाई गई राज्य सरकार की अहम चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला परिषद सभागार में किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मौजूद रहे. विमोचन में योजना के क्या-क्या फायदे होंगे और किस किस कैटेगरी के लोग इसका नि:शुल्क फायदा उठा पाएंगे इसकी विस्तार से जानकारी दी गई.