चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन की और से आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इन चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान दल गुरुवार सुबह चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे.
जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. इसके लिए बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया. यहीं से मतदान दलों को मतदान करवाने के लिए रवाना किया जाएगा. साथ ही मतदान दलों को अंतिम मतगणना प्रशिक्षण भी गुरुवार सुबह दिया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल और यूआईटी सचिव सीडी चारण ने तैयारियों की समीक्षा की है. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा चुनाव पर्यवेक्षक सम्बोधित करेंगे.