ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: इनामी बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, दो आरोपी फरार

चित्तौड़गढ़ में दो बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बदमाशों की ओर से तीन राउंड फायर करने और पुलिस के ओर से दो राउंड फायर करने की बात आमने आई. हालांकि, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की लेकिन बदमाश फरार हो गए.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, firing on police in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पुलिस पर फायरिंग
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. दो बदमाशों को पकड़ने गई बड़ीसादड़ी थाना पुलिस पर बदमाश फायरिंग कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने भी आरोपियों का जवाबी फायरिंग की लेकिन बाद में आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो जाने के कारण आरोपी रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे. दोनों बदमाशों पर 10 हजार रुपए और 50 हजार रुपए का का इनाम है.

इस वारदात को लेकर बड़ीसादड़ी थाना पुलिस की ओर से थाने में जानलेवा हमला करने, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के नलवई गांव निवासी नानालाल मोग्या वर्ष 2018 में हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. वहीं इस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बड़ीसादड़ी थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार रात बड़ीसादड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नानालाल मोग्या निकुम्भ थाना क्षेत्र के सोमपुर गांव में अपने एक अन्य साथी नलवई गांव निवासी पंकज मोग्या के साथ किसी के यहां शराब पी रहा है.

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

इसकी जानकारी मिलने पर बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरूप मीणा मय जाब्ते के निकुम्भ थाना क्षेत्र में आने वाले सोमपुर गांव पहुंचे और दबिश दी. यहां जिस मकान पर इनके होने की सूचना मिली थी. वहां यह आरोपित नहीं मिले और पास ही स्थित हनुमान मंदिर के निकट चले गए थे. इस पर पुलिस ने घेरा डाला तो बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग गई. इस पर नानालाल मोग्या ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन रात के अंधेरे में दोनों ही बदमाश भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें. रंजिश में बर्बरता: युवक को पेड़ से बांध पीट-पीट कर किया अधमरा, नाक तक काट डाली, वीडियो वायरल

बदमाशों की ओर से तीन राउंड फायर करने और पुलिस के दो राउंड फायर करने की बात आमने आई. यहां धमाके की आवाज सुन कर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि जहां फायरिंग हुई, वह स्थान आबादी के बीच में है. ऐसे में धमाके की आवाज सुन कर लोग तत्काल ही एकत्रित हो गए. इसके चलते पुलिस को अपना अभियान भी रोकना पड़ गया. वहीं पुलिस के हथियार भी जवाब दे गए थे. इस घटना की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई.

इस पर निकुम्भ थानाधिकारी विनोद मेनारिया भी मय जाप्ते के साथ मौके पर आ गए और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी बुला लिया गया. पुलिस ने इस क्षेत्र को घेर लिया और दोनों ही इनामी बदमाशों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया. जानकारी में सामने आया है कि नलवई निवासी नानालाल मोग्या ने वर्ष 2018 में गांव में ही रहने वाले मदनलाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में यह वांछित चल रहा था.

अपराधियों पर पहले से कई प्रकरण दर्ज

नानालाल मोगिया बड़ीसादड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके खिलाफ करीब 12 मुकदमे विभिन्न धाराओं के दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. वहीं इसके साथ एक अन्य आरोपी पंकज मोग्या भी था, जिसका भी आपराधिक रिकॉर्ड होकर इसके खिलाफ भी कई प्रकरण दर्ज है. मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से इसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. अब पुलिस इन दोनों ही बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़. दो बदमाशों को पकड़ने गई बड़ीसादड़ी थाना पुलिस पर बदमाश फायरिंग कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने भी आरोपियों का जवाबी फायरिंग की लेकिन बाद में आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो जाने के कारण आरोपी रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे. दोनों बदमाशों पर 10 हजार रुपए और 50 हजार रुपए का का इनाम है.

इस वारदात को लेकर बड़ीसादड़ी थाना पुलिस की ओर से थाने में जानलेवा हमला करने, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के नलवई गांव निवासी नानालाल मोग्या वर्ष 2018 में हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. वहीं इस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बड़ीसादड़ी थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार रात बड़ीसादड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नानालाल मोग्या निकुम्भ थाना क्षेत्र के सोमपुर गांव में अपने एक अन्य साथी नलवई गांव निवासी पंकज मोग्या के साथ किसी के यहां शराब पी रहा है.

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

इसकी जानकारी मिलने पर बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरूप मीणा मय जाब्ते के निकुम्भ थाना क्षेत्र में आने वाले सोमपुर गांव पहुंचे और दबिश दी. यहां जिस मकान पर इनके होने की सूचना मिली थी. वहां यह आरोपित नहीं मिले और पास ही स्थित हनुमान मंदिर के निकट चले गए थे. इस पर पुलिस ने घेरा डाला तो बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग गई. इस पर नानालाल मोग्या ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन रात के अंधेरे में दोनों ही बदमाश भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें. रंजिश में बर्बरता: युवक को पेड़ से बांध पीट-पीट कर किया अधमरा, नाक तक काट डाली, वीडियो वायरल

बदमाशों की ओर से तीन राउंड फायर करने और पुलिस के दो राउंड फायर करने की बात आमने आई. यहां धमाके की आवाज सुन कर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि जहां फायरिंग हुई, वह स्थान आबादी के बीच में है. ऐसे में धमाके की आवाज सुन कर लोग तत्काल ही एकत्रित हो गए. इसके चलते पुलिस को अपना अभियान भी रोकना पड़ गया. वहीं पुलिस के हथियार भी जवाब दे गए थे. इस घटना की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई.

इस पर निकुम्भ थानाधिकारी विनोद मेनारिया भी मय जाप्ते के साथ मौके पर आ गए और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी बुला लिया गया. पुलिस ने इस क्षेत्र को घेर लिया और दोनों ही इनामी बदमाशों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया. जानकारी में सामने आया है कि नलवई निवासी नानालाल मोग्या ने वर्ष 2018 में गांव में ही रहने वाले मदनलाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में यह वांछित चल रहा था.

अपराधियों पर पहले से कई प्रकरण दर्ज

नानालाल मोगिया बड़ीसादड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके खिलाफ करीब 12 मुकदमे विभिन्न धाराओं के दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. वहीं इसके साथ एक अन्य आरोपी पंकज मोग्या भी था, जिसका भी आपराधिक रिकॉर्ड होकर इसके खिलाफ भी कई प्रकरण दर्ज है. मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से इसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. अब पुलिस इन दोनों ही बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.