चित्तौड़गढ़. जिले की रावतभाटा नगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार रात को रजाई की गुमटी में आग लगने का मामला सामने आया है. आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप ले लिया पास की दुकानों और मकानों तक फैल गई. इस घटना में लाखों के नुकसान होने की आशंका है.
शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा
आग की सूचना पर पहले नगरपालिका की दमकल (Fire Brigade) मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद भारी पानी संयंत्र की दमकल को भी बुलाया गया. आग की सूचना पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग से हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. आग के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारम्भिक रूप से शार्ट सर्किट के चलते आग (Fire Due To Short Circuit) लगने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें - भरतपुर: नाबालिग से कुकर्म मामले में आरोपी लिपिक राहुल कटारा ने किया आत्मसमर्पण
आस-पास की दुकानों और घर तक फैली आग
आग से तबाही का ये मंजर रावतभाटा नगरपालिका मुख्यालय (Municipal Headquarters Chittorgarh) के बालाराम चौराहे पर दिखा, जब चौराहे पर बालिका स्कूल के सामने बने गुमटी दुकानों में अचानक आग लग गई. यहां रशीद नाम के व्यक्ति की रजाई (बिस्तर) गुमटी है और इसके पास ही रशीद के रिश्तेदार की एक दुकान में हैंडलूम भी है. रशीद का मकान भी दुकान से जुड़ा हुआ है. इनके पास ही नया बाजार निवासी प्रदीप गुप्ता का जूतों और चप्पलों का गोदाम भी बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग रजाई की केबिन में लगी, जो पास की दुकान और मकान तक फैल गई. इस घटना के दौरान रशीद का परिवार विवाह में गया हुआ था. रजाई होने के कारण आग की लपटें काफी दूर तक फैल गई. ऐसे में हैंडलूम की दुकान भी चपेट में आ गई. दुकान में फाइबर का सामान होने के कारण आग ज्यादा तेजी से फैली और व्यवसायी प्रदीप गुप्ता के जूते और चप्पलों के गोदाम तक पहुंच गई. आग की लपटें देख कर लोगों ने प्रशासन को सूचित किया.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
दुकानों और मकान में रखे सामानों को मिला कर करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन आग भीषण होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद परमाणु बिजली घर से भी दमकल बुलाए गए. घटना की सूचना मिलने पर रावतभाटा थनाधिकारी सीआई राजाराम गुर्जर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सीआई ने व्यवसायियों को पुलिस थाने में रिपोर्ट देने को कहा है, जिससे कि अग्रिम कार्रवाई की जा सके.