ETV Bharat / state

देवा गुर्जर हत्याकांड में 5 आरोपी हिरासत में, 15 नामजद, थानाधिकारी पर गिरी गाज...हत्या का वीडियो आया सामने - FIR against 15 accused in Deva Gurjar murder

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 आरोपियों को राउंडअप कर लिया. 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही रावतभाटा थानाधिकारी लाइन हाजिर कर दिया गया है. देवा की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया (History sheeter Deva Gurjar funeral) गया.

FIR against 15 accused in Deva Gurjar murder
देवा गुर्जर हत्याकांड में 5 आरोपी राउंडअप, 15 नामजद आरोपी, थानाधिकारी गुर्जर पर गिरी गाज
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 11:28 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 1:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा में सोमवार शाम सरेराह हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में मंगलवार को दिन भर प्रशासन की परेड होती रही. कोटा में मोर्चरी के बाहर दिनभर प्रदर्शन चलता रहा. वहीं मृतक के पैतृक गांव बोराबास में रास्ता जाम कर प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस को आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की. शाम को प्रदर्शनकारियों की मांगों पर सहमति बनने पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, सोशल मीडिया पर देवा गुर्जर की हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच मंगलवार शाम को वार्ता सफल रही. जानकारी के अनुसार 5 लाख रुपए, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और रावतभाटा थानाधिकारी को हटाए जाने पर सहमति बनी और उसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. इधर रावतभाटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 आरोपियों को राउंडअप (हिरासत) कर लिया. उनसे पूछताछ जारी है. चित्तौड़गढ़ मुख्यालय एएसपी कैलाश साधु ने शहर में कैंप कर रखा है और कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. चितौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन भी घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी जुटाई.

Deva Gurjar Murder case

पढ़ें: देवा डॉन की हत्या के बाद कोटा में तनाव, रोडवेज बस को लगाई आग...रावतभाटा मार्ग किया जाम...पुलिस की समझाइश पर बनी सहमति

एसपी प्रीति जैन ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई (FIR against 15 accused in Deva Gurjar murder) है. आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. देवा गुर्जर हत्याकांड में थानाधिकारी राजाराम गुर्जर पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया. राउंडअप किए 5 आरोपियों से बेगू थानाधिकारी रतन सिंह पूछताछ में जुटे हैं. कोटा के चेचट क्षेत्र के अलावा मध्यप्रदेश इलाके में भी पुलिस टीम ने मूवमेंट किया है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव था हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर, हजारों वीडियो बनाकर डाले... पूरी गैंग चलती थी साथ

यह आरोपी किए नामजद: पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि देवा गुर्जर हत्याकांड में नंदकुमार और लक्ष्मण गुर्जर ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में परसराम, गोपाल गुर्जर, शोपाल गुर्जर, बाबू गुर्जर, भेरु गुर्जर, कालू गुर्जर, बबलू जाट, बंशीलाल बंजारा, चैन सिंह रावत, शंकर लाल माली, सांवरा गुर्जर, रमेश गुर्जर और तीन अन्य नामजद किए गए हैं. पुलिस ने मंगलवार शाम को सैलून संचालक बबलू सेन के बयान दर्ज किए. सैलून संचालक समेत आसपास की दुकानें मंगलवार को भी बंद रही. बता दें कि हमले में सैलून संचालक भी घायल हुआ है. धारदार हथियार से उसके हाथ में चोट आई है. बता दें कि हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर पर सोमवार शाम को कोटा बेरियल चौराहे पर एक सैलून की दुकान पर 15 से अधिक हथियारबंद लोगों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था. देवा को उपचार के कोटा रैफर किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद बोराबास रावतभाटा में तनाव के हालात हो गए थे. शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. कोटा रावतभाटा मार्ग दिनभर बंद रहा.

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा में सोमवार शाम सरेराह हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में मंगलवार को दिन भर प्रशासन की परेड होती रही. कोटा में मोर्चरी के बाहर दिनभर प्रदर्शन चलता रहा. वहीं मृतक के पैतृक गांव बोराबास में रास्ता जाम कर प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस को आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की. शाम को प्रदर्शनकारियों की मांगों पर सहमति बनने पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, सोशल मीडिया पर देवा गुर्जर की हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच मंगलवार शाम को वार्ता सफल रही. जानकारी के अनुसार 5 लाख रुपए, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और रावतभाटा थानाधिकारी को हटाए जाने पर सहमति बनी और उसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. इधर रावतभाटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 आरोपियों को राउंडअप (हिरासत) कर लिया. उनसे पूछताछ जारी है. चित्तौड़गढ़ मुख्यालय एएसपी कैलाश साधु ने शहर में कैंप कर रखा है और कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. चितौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन भी घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी जुटाई.

Deva Gurjar Murder case

पढ़ें: देवा डॉन की हत्या के बाद कोटा में तनाव, रोडवेज बस को लगाई आग...रावतभाटा मार्ग किया जाम...पुलिस की समझाइश पर बनी सहमति

एसपी प्रीति जैन ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई (FIR against 15 accused in Deva Gurjar murder) है. आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. देवा गुर्जर हत्याकांड में थानाधिकारी राजाराम गुर्जर पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया. राउंडअप किए 5 आरोपियों से बेगू थानाधिकारी रतन सिंह पूछताछ में जुटे हैं. कोटा के चेचट क्षेत्र के अलावा मध्यप्रदेश इलाके में भी पुलिस टीम ने मूवमेंट किया है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव था हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर, हजारों वीडियो बनाकर डाले... पूरी गैंग चलती थी साथ

यह आरोपी किए नामजद: पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि देवा गुर्जर हत्याकांड में नंदकुमार और लक्ष्मण गुर्जर ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में परसराम, गोपाल गुर्जर, शोपाल गुर्जर, बाबू गुर्जर, भेरु गुर्जर, कालू गुर्जर, बबलू जाट, बंशीलाल बंजारा, चैन सिंह रावत, शंकर लाल माली, सांवरा गुर्जर, रमेश गुर्जर और तीन अन्य नामजद किए गए हैं. पुलिस ने मंगलवार शाम को सैलून संचालक बबलू सेन के बयान दर्ज किए. सैलून संचालक समेत आसपास की दुकानें मंगलवार को भी बंद रही. बता दें कि हमले में सैलून संचालक भी घायल हुआ है. धारदार हथियार से उसके हाथ में चोट आई है. बता दें कि हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर पर सोमवार शाम को कोटा बेरियल चौराहे पर एक सैलून की दुकान पर 15 से अधिक हथियारबंद लोगों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था. देवा को उपचार के कोटा रैफर किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद बोराबास रावतभाटा में तनाव के हालात हो गए थे. शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. कोटा रावतभाटा मार्ग दिनभर बंद रहा.

Last Updated : Apr 6, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.