ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः प्रेम विवाह से नाराज पिता ने किया पुत्री का अपहरण...गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन इलाके में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने 5 जुलाई को कुछ लोगों के साथ मिलकर अपनी बेटी का अपहरण कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और लूटपाट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, पुलिस 24 घंटे के भीतर युवती कि दस्तयाब कर लिया. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुत्री का अपहरण करने वाला पिता गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:37 PM IST

(कपासन) चित्तौड़गढ़. प्रेम विवाह से नाराज पिता और परिजनों के द्वारा युवती का अपहरण और लूटपाट करने के मामले का भूपालसागर पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर युवती को दस्तयाब कर लिया. वहीं, पुलिस ने मामले में युवती के पिता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुत्री का अपहरण करने वाला पिता गिरफ्तार.

जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र के गांव आजमपुरा निवासी एक युवती का भूपालसागर थाना क्षेत्र के गांव जाजरों का खेड़ा निवासी किशन पुत्र मांगीलाल बंजारा से 2 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. तब युवती के पिता ने मंगलवाड़ थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया था. इसमें युवती ने हाईकोर्ट जोधपुर में बालिग होने से अपने पति के साथ रहने के बयान दिए. युवती अपने पति किशन बंजारा के साथ जाजरों का खेड़ा में निवास कर रही थी. 5 जुलाई को युवती के पिता आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा और अन्य परिजन और बदमाशों को साथ लेकर जाजरों का खेड़ा पहुंचे. यहां आकर पुत्री के पति किशन लाल, ससुर मांगीलाल और युवती से मारपीट कर उसके घर में तोड़-फोड़ और लूटपाट की. बाद में युवती को अपने साथ जबरन लेकर चले गए. वहीं, इस मामले में थाना भूपालसागर में अपहरण और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को युवती की तलाश शुरू कर दी गई.

वहीं, घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने डिप्टी कपासन दलपतसिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मंगलवाड़, योगेश चौहान और थानाधिकारी भूपालसागर संग्राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर युवती को दस्तयाब करने के निर्देश दिए. इस पर पुलिस टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक भगवतीलाल, हैड कांस्टेबल पन्नालाल, प्रेमचंद, जमना और कांस्टेबल शिवदयाल, अनिल, भैरूलाल और साइबर सेल के राजकुमार और भिंडर थाना जिला उदयपुर के कांस्टेबल अनिल के सहयोग से घटना के सिर्फ 24 घंटों के भीतर युवती को दस्तियाब कर लिया.

मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सालेड़ा कीर की चौकी के आस-पास तलाश कर पीड़ित युवती को दस्तयाब कर लिया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को जब्त कर मुख्य आरोपी आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा और छोगा पुत्र हजारी बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, घटना में अन्य अभियुक्तों, लूटे गए जेवर और नगद राशि के संबंध में अनुसंधान जारी है. पुलिस टीम ने अपने मुखबिरी तंत्र और साइबर सेल की मदद से उक्त गंभीर अपराध का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर पर्दाफाश किया है.

(कपासन) चित्तौड़गढ़. प्रेम विवाह से नाराज पिता और परिजनों के द्वारा युवती का अपहरण और लूटपाट करने के मामले का भूपालसागर पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर युवती को दस्तयाब कर लिया. वहीं, पुलिस ने मामले में युवती के पिता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुत्री का अपहरण करने वाला पिता गिरफ्तार.

जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र के गांव आजमपुरा निवासी एक युवती का भूपालसागर थाना क्षेत्र के गांव जाजरों का खेड़ा निवासी किशन पुत्र मांगीलाल बंजारा से 2 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. तब युवती के पिता ने मंगलवाड़ थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया था. इसमें युवती ने हाईकोर्ट जोधपुर में बालिग होने से अपने पति के साथ रहने के बयान दिए. युवती अपने पति किशन बंजारा के साथ जाजरों का खेड़ा में निवास कर रही थी. 5 जुलाई को युवती के पिता आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा और अन्य परिजन और बदमाशों को साथ लेकर जाजरों का खेड़ा पहुंचे. यहां आकर पुत्री के पति किशन लाल, ससुर मांगीलाल और युवती से मारपीट कर उसके घर में तोड़-फोड़ और लूटपाट की. बाद में युवती को अपने साथ जबरन लेकर चले गए. वहीं, इस मामले में थाना भूपालसागर में अपहरण और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को युवती की तलाश शुरू कर दी गई.

वहीं, घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने डिप्टी कपासन दलपतसिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मंगलवाड़, योगेश चौहान और थानाधिकारी भूपालसागर संग्राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर युवती को दस्तयाब करने के निर्देश दिए. इस पर पुलिस टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक भगवतीलाल, हैड कांस्टेबल पन्नालाल, प्रेमचंद, जमना और कांस्टेबल शिवदयाल, अनिल, भैरूलाल और साइबर सेल के राजकुमार और भिंडर थाना जिला उदयपुर के कांस्टेबल अनिल के सहयोग से घटना के सिर्फ 24 घंटों के भीतर युवती को दस्तियाब कर लिया.

मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सालेड़ा कीर की चौकी के आस-पास तलाश कर पीड़ित युवती को दस्तयाब कर लिया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को जब्त कर मुख्य आरोपी आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा और छोगा पुत्र हजारी बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, घटना में अन्य अभियुक्तों, लूटे गए जेवर और नगद राशि के संबंध में अनुसंधान जारी है. पुलिस टीम ने अपने मुखबिरी तंत्र और साइबर सेल की मदद से उक्त गंभीर अपराध का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर पर्दाफाश किया है.

Intro:कपासन(चित्तौड़गढ़)भोपालसागर पुलिस की कार्यवाही, प्रेम विवाह से नाराज पिता व अन्य परिजनों ने युवती का अपहरण व लुटपाट करने के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे में मामले का खुलासा कर युवती के पिता सहित परिजनों को किया गिरफ्तार।Body:
कपासन(चित्तौड़गढ़)।
प्रेम विवाह से नाराज पिता व परिजनों के युवती का अपहरण व लूटपाट करने के मामले का भूपालसागर पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर युवती को दस्तियाब कर लिया। मामले में युवती के पिता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवाड़ क्षेत्र के गांव आजमपुरा निवासी एक युवती का भूपालसागर थाना क्षेत्र के गांव जाजरों का खेड़ा निवासी किशन पुत्र मांगीलाल बंजारा से 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। तब युवती के पिता ने मंगलवाड़ थाने पर अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया गया था। इसमें युवती ने हाईकोर्ट जोधपुर में बालिग होने से अपने पति के साथ रहने के बयान दिए। युवती अपने पति किशन बंजारा के साथ जाजरों का खेड़ा में निवास कर रही थी। 5 जुलाई को युवती के पिता आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा, अन्य परिजन व बदमाशों को साथ लेकर जाजरों का खेड़ा पहुंचे। यहां आकर पुत्री के पति किशन लाल, ससुर मांगीलाल व युवती से मारपीट कर उसके घर में तोड़-फोड़ व लूटपाट की। बाद में युवती को अपने साथ जबरन लेकर चले गए। इस मामले में थाना भूपालसागर पर अपहरण व लूट आदि धाराओं में अपराध दर्ज कर मुल्जिमानों व युवती की तलाश की गई। उक्त घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने डिप्टी कपासन दलपतसिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मंगलवार योगेश चौहान व थानाधिकारी भूपालसागर संग्राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर युवती को दस्तयाब करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक भगवतीलाल, हैड कांस्टेबल पन्नालाल, प्रेमचंद, जमना तथा कांस्टेबल शिवदयाल, अनिल, भैरूलाल व साइबर सेल के राजकुमार एवं भिंडर थाना जिला उदयपुर के कांस्टेबल अनिल के सहयोग से घटना के मात्र 24 घंटों के भीतर युवती को दस्तियाब कर लिया। मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सालेड़ा कीर की चौकी के आस-पास तलाश कर पीड़ित युवती को दस्तयाब कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को जप्त कर मुख्य आरोपित आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा एवं छोगा पुत्र हजारी बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। घटना में अन्य अभियुक्तों एवं लूटे गए जेवर तथा नगद राशि के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम ने अपने मुखबिरी तंत्र तथा साइबर सेल की मदद से उक्त गंभीर अपराध का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर पर्दाफाश किया है।Conclusion:बाइट- थानाधिकारी संग्राम सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.