(कपासन) चित्तौड़गढ़. प्रेम विवाह से नाराज पिता और परिजनों के द्वारा युवती का अपहरण और लूटपाट करने के मामले का भूपालसागर पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर युवती को दस्तयाब कर लिया. वहीं, पुलिस ने मामले में युवती के पिता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र के गांव आजमपुरा निवासी एक युवती का भूपालसागर थाना क्षेत्र के गांव जाजरों का खेड़ा निवासी किशन पुत्र मांगीलाल बंजारा से 2 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. तब युवती के पिता ने मंगलवाड़ थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया था. इसमें युवती ने हाईकोर्ट जोधपुर में बालिग होने से अपने पति के साथ रहने के बयान दिए. युवती अपने पति किशन बंजारा के साथ जाजरों का खेड़ा में निवास कर रही थी. 5 जुलाई को युवती के पिता आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा और अन्य परिजन और बदमाशों को साथ लेकर जाजरों का खेड़ा पहुंचे. यहां आकर पुत्री के पति किशन लाल, ससुर मांगीलाल और युवती से मारपीट कर उसके घर में तोड़-फोड़ और लूटपाट की. बाद में युवती को अपने साथ जबरन लेकर चले गए. वहीं, इस मामले में थाना भूपालसागर में अपहरण और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को युवती की तलाश शुरू कर दी गई.
वहीं, घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने डिप्टी कपासन दलपतसिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मंगलवाड़, योगेश चौहान और थानाधिकारी भूपालसागर संग्राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर युवती को दस्तयाब करने के निर्देश दिए. इस पर पुलिस टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक भगवतीलाल, हैड कांस्टेबल पन्नालाल, प्रेमचंद, जमना और कांस्टेबल शिवदयाल, अनिल, भैरूलाल और साइबर सेल के राजकुमार और भिंडर थाना जिला उदयपुर के कांस्टेबल अनिल के सहयोग से घटना के सिर्फ 24 घंटों के भीतर युवती को दस्तियाब कर लिया.
मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सालेड़ा कीर की चौकी के आस-पास तलाश कर पीड़ित युवती को दस्तयाब कर लिया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को जब्त कर मुख्य आरोपी आजमपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गब्बा बंजारा और छोगा पुत्र हजारी बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, घटना में अन्य अभियुक्तों, लूटे गए जेवर और नगद राशि के संबंध में अनुसंधान जारी है. पुलिस टीम ने अपने मुखबिरी तंत्र और साइबर सेल की मदद से उक्त गंभीर अपराध का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर पर्दाफाश किया है.