जोधपुर: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल से दो ट्रेनें एक्सप्रेस की बजाय सुपरफास्ट के रूप में दौड़ेंगी. यह ट्रेनें है वलसाड़-भगत की कोठी (जोधपुर) और बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक एक्सप्रेस. इसके लिए रेलसेवाओं के नम्बरों में परिवर्तन भी किया जा रहा है.
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 19055/19056 वलसाड-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा वलसाड से 7 जनवरी से एवं भगत की कोठी से 8 जनवरी से नए नम्बर 22991/22992 से सुपरफास्ट के रूप में चलेगी.
पढ़ें: रेलवे की भर्ती परीक्षा के लिए कोटा से ग्वालियर के बीच विशेष ट्रेन, यहां पर देखें समय सारणी
नई सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 22991, वलसाड-भगत की कोठी (जोधपुर) 07 जनवरी से वलसाड से प्रस्थान करेगी. वह भगत की कोठी पर 08.15 बजे के स्थान पर 08.00 बजे आगमन करेगी. गाड़ी संख्या 19009/19010, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से तीन जनवरी से एवं बाड़मेर से चार जनवरी से नए नम्बर 21901/21902, से सुपरफास्ट रेलसेवा के रूप में संचालित होगी. साथ ही गाड़ी संख्या 21901, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर सुपरफास्ट रेलसेवा तीन जनवरी से बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे के स्थान पर 1.20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 21902, बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट चार जनवरी से बाड़मेर से अपने निर्धारित समय से प्रस्थान कर दोपहर 3.50 बजे के स्थान पर 3 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.