ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : किसानों ने डोडा-चुरा नष्टीकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कपासन के सभी किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर एक सभा का आयोजन किया गया. किसानों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर डोडा-चुरा नष्टीकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Farmers protest in kapasan,  kapasan news, चितौड़गढ़ न्यूज, अफीम पोस्त
कपासन के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:06 PM IST

कपासन (चितौड़गढ़). कपासन विधानसभा क्षेत्र के सैकडों अफीम उगाने वाले किसानों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर डोडा-चुरा नष्टीकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि साल 2018-19 की अफीम पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया 4 दिसंबर बुधवार से प्रारंभ की जा रही है. जिसको तुरन्त प्रभाव से रोका जाए.

कपासन के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों ने बताया कि अफीम पोस्त एक साल पुराना है. इस साल अतिवृष्टि और चूहों के प्रकोप से घरों में रखा गया पोस्त काफी हद तक सड़-गल गया है. पोस्त को जिस भी स्थिति में हो नष्ट करवाने, अफीम-पोस्त की वर्तमान दर से अधिक मुआवजा दिलाया जाने की मांग की है. साथ ही किसानों ने काश्तकार के खेत में ही खेत खाली होने पर जलाये जाने की मांग की है. वहीं किसानो ने बताया कि वर्तमान में काश्तकार रबी की फसल की बुवाई में व्यस्त होने के कारण अफीम-पोस्त नष्टिकरण की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते. इसके लिए प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाना चाहीए.

यह भी पढे़ं. Special: आंखों में ठीकरी और कानों में तेल डाले बैठे हैं अधिकारी, अब तक परवन नदी से करोड़ों का हो चुका अवैध खनन

अफीम-पोस्त नष्टीकरण की मात्रा 6 किलोग्राम प्रति आरी निश्चित की गई है. लेकिन इस साल दर अधिक होने के कारण और अतिवृष्टि के कारण से अफीम-पोस्त नष्ट हो गया है. जिसके कारण मात्रा को 2 किलोग्राम प्रति आरी निश्चित करके नष्ट किया जाए. सहीत अफीम-पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार अधिक होने की संभावना से अफीम मुखिया और काश्तकारों द्वारा अफीम-पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया की जाए. जिससे काश्तकारों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके.

यह भी पढे़ं.स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी

इससे पूर्व सभी किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर एक सभा का भी आयोजन किया. जिसमें कई किसान नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद सभी किसान पैदल वहां से आबकारी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने आबकारी थानाधिकारी को भी इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा.

कपासन (चितौड़गढ़). कपासन विधानसभा क्षेत्र के सैकडों अफीम उगाने वाले किसानों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर डोडा-चुरा नष्टीकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि साल 2018-19 की अफीम पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया 4 दिसंबर बुधवार से प्रारंभ की जा रही है. जिसको तुरन्त प्रभाव से रोका जाए.

कपासन के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों ने बताया कि अफीम पोस्त एक साल पुराना है. इस साल अतिवृष्टि और चूहों के प्रकोप से घरों में रखा गया पोस्त काफी हद तक सड़-गल गया है. पोस्त को जिस भी स्थिति में हो नष्ट करवाने, अफीम-पोस्त की वर्तमान दर से अधिक मुआवजा दिलाया जाने की मांग की है. साथ ही किसानों ने काश्तकार के खेत में ही खेत खाली होने पर जलाये जाने की मांग की है. वहीं किसानो ने बताया कि वर्तमान में काश्तकार रबी की फसल की बुवाई में व्यस्त होने के कारण अफीम-पोस्त नष्टिकरण की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते. इसके लिए प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाना चाहीए.

यह भी पढे़ं. Special: आंखों में ठीकरी और कानों में तेल डाले बैठे हैं अधिकारी, अब तक परवन नदी से करोड़ों का हो चुका अवैध खनन

अफीम-पोस्त नष्टीकरण की मात्रा 6 किलोग्राम प्रति आरी निश्चित की गई है. लेकिन इस साल दर अधिक होने के कारण और अतिवृष्टि के कारण से अफीम-पोस्त नष्ट हो गया है. जिसके कारण मात्रा को 2 किलोग्राम प्रति आरी निश्चित करके नष्ट किया जाए. सहीत अफीम-पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार अधिक होने की संभावना से अफीम मुखिया और काश्तकारों द्वारा अफीम-पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया की जाए. जिससे काश्तकारों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके.

यह भी पढे़ं.स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी

इससे पूर्व सभी किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर एक सभा का भी आयोजन किया. जिसमें कई किसान नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद सभी किसान पैदल वहां से आबकारी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने आबकारी थानाधिकारी को भी इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा.

Intro:कपासन-
विधानसभा क्षैत्र के सैकडो अफीम किसानो ने उपखण्ड कार्यालय पहुच कर डोडा चुरा नष्टिकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। Body:कपासन-
विधानसभा क्षैत्र के सैकडो अफीम किसानो ने उपखण्ड कार्यालय पहुच कर डोडा चुरा नष्टिकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया गया कि अफीम वर्ष 2018-19 की अफीम पोस्त नष्टिकरण की प्रक्रिया 04. दिसम्बर बुधवार से प्रारम्भ की जा रही जिसको तुरन्त प्रभाव से रोका जावे क्योकि अफीम पोस्त एक वर्ष पुराना है इस वर्ष अतिवृष्टि एवं चूहो के प्रकोप से घरो में रखा गया पोस्त काफी हद तक सड व गल गया है या नष्ट हो गया है। पोस्त को जिस भी स्थिति में हो नष्ट करवाने ,अफीम पोस्ट की वर्तमान दर से अधिक मुआवजा दिलाकर काश्तकार के खेत में ही खेत खाली होने पर जलाये जाने की मांग की है।
वही किसानो ने बताया कि वर्तमान में काश्तकार रबी की फसल की बोआई, पिलाई में व्यस्त होने के कारण अफीम पोस्त नष्टिकरण की प्रक्रिया में भाग नही ले सकते इस हेतू प्रक्रिया को भी आगे बढाया जाना चाहीए। अफीम पोस्त नष्टिकरण की मात्रा 6किलोग्राम प्रति आरी निश्चित की गई है परन्तु इस वर्ष दरी अधिक होने के कारण व अतिवृष्टि के कारण से अफीम पोस्त सड व गल गया है जिसके कारण मात्रा को 2किलोग्राम प्रति आरी निश्चित करके नष्ट किया जाया जाने।सहीत अफीम पोस्त नष्टिकरण की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार अधिक होने की सम्भवाना से अफीम मुखिया व काश्तकारों द्वारा अफीम पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया की जावे ताकि काश्तकारों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके।
इससे पूर्व सभी किसानो में उपखण्ड कार्यालय के बाहर एक सभा का भी आयोजन किया जिसमें कई किसान नेताओ ने अपने विचार व्यक्त किये। उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपने के बाद सभी किसान पैदल वहां से आबकारी थाना पहुचे जहा। उन्होने आबकारी थानाधिकारी को भी इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा।
Conclusion:------------------------------------------------------
बाइट- जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष - बालुराम चित्तौडीया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.